वीरधरा न्यूज़।बम्बोरी@ श्री लोकेश जणवा।
बम्बोरी।बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए उपखण्ड अधिकारी छोटीसादड़ी के आदेशानुसार ग्रामपंचायत बम्बोरी के ग्रामविकास अधिकारी अशोक प्रकाश मीणा,पीईओ अनुपम उपाध्याय व चिकित्सा विभाग में तैनात मेल नर्स देवेंद्र शर्मा ने ग्राम पंचायत भवन में कोरोना को लेकर आवश्यक बैठक लेकर एक कमेटी बनाने और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अनुपम उपाध्याय ने बैठक में कहा कि पॉजिटिव आए लोग होम आइसोलेट रहें। उल्लंघन करने पर महामारी एक्ट के तहत कार्यवाही की जाएगी। ग्राम पंचायत में ग्राम के मोतबीर व्यक्तियों की मीटिंग ली गई व कोरोना संक्रमण रोकने हेतु एक कमेटी का गठन जल्द किया जाएगा।
कमेटी टैंकर के माध्यम से अगले सात दिन तक गांव के सभी मोहल्लों में सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव, सभी पोजेटिव व्यक्तियों के घरों में सोडियम हाईपोक्लोराइड का छिड़काव, घर घर सर्वे कर मरीजों की पहचान कर उनको चिकित्सा उपलब्ध, सभी पोजेटिव व्यक्तियों का व्हाटसअप्प ग्रुप, प्रतिदिन ओक्सिमीटर से ऑक्सिजन लेवल की जानकारी, प्रतिदिन दुकानें 7 से 11 तक ही खुले यह सुनिचित करेंगी। काढ़ा वितरण करना, मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना वसूलना,ग्राम पंचायत में कोरोना रोकथाम व जागरूकता हेतु प्रचार-प्रसार करेंगी। इस दौरान कनिष्ठ सहायता साधना कुशवाह, पंचायत सहायता चंद्रशेखर सोनी,विष्णु जटिया ग्रामीण उदयलाल मीणा, भेरूलाल मीणा,राजमल खोरिवाल, अरविंद भराड़ीया, नन्दकिशोर जणवा,लोकेश जणवा,दिनेश खोरिवाल, मौजूद रहे।