चित्तौड़गढ़। जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा और एडिशनल एसपी हिम्मत सिंह ने व्यापार संघ की बैठक सोमवार को ग्रामीण विकास सभागार में लेकर कोरोना रोकथाम को लेकर कई महत्वपूर्ण सुझाव लिए। जिला कलेक्टर ने कहा कि दूसरी लहर बेहद खतरनाक है इसलिए सभी का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने व्यापारियों से अपील कर कहा कि दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन सुनिश्चित की जाए एवं मास्क पहने हुए व्यक्ति को ही सामान का विक्रय किया जाए। उन्होंने व्यापारियों से कहा कि एक बड़ा वर्ग आप से जुड़ा होता है ऐसे में दुकान पर आने वाले का ग्राहकों से समझाइश करें और महामारी रेड अलर्ट-जन अनुशासन पखवाड़े की अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए लोगों को प्रेरित करें। व्यापारियों ने जिला प्रशासन से सख्ती को और बढ़ाने की अपील की।