Invalid slider ID or alias.

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में लापरवाही पर ई-मित्र की आई डी निरस्त एवं ग्राम विकास अधिकारी निलंबित।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ श्री दुर्गेश लक्षकार।

चित्तौड़गढ़। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्ञानमल खटीक ने मंगलवार को राजस्थान व मध्यप्रदेश की सीमा पर लगी चेस्ट पोस्ट का निरीक्षण किया।उन्होंने वहां पर बरती जाने वाली सावधानियों एवं अन्य राज्यों से आने वाले लोगों की बिना आरटीपीसीआर रिपोर्ट के राज्य में प्रवेश नहीं देने तथा विशेष तौर पर बीमार व्यक्तियों को एवं सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी प्रमाण-पत्र दिखाने पर ही राज्य में प्रवेश हेतु अनुमत किया जावे। किसी भी स्थिति में अन्य राज्य से आने  वालों का राजस्थान की सीमा पर मैं प्रवेश नहीं होने देवें। साथ ही संभागवार राज्यों के किसी भी जिले तहसील अथवा गांव में जाने वाले व्यक्तियों का संपूर्ण ब्यौरा दर्ज कर संभाग के संबंधित एसडीओ को प्रतिदिन सूची भिजवाने के निर्देश दिए।

उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि संभागवारआने वाले व्यक्तियों का विवरण अंकित करने वाले कार्मिकों को चिरंजीवी योजना में बीमा कराने एवं टीकाकरण हेतु प्रेरित किया जाकर बढ़ते हुए कोरोना के प्रकोप को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों की अक्षरश: पालना की जाकर अपना स्वयं का, अपने परिवार का तथा अपने आसपास के लोगों को कोरोना महामारी से बचाया जा सके।

उन्होंने इसके साथ ही प्रवासी मजदूरों हेतु तैयार किए गए ट्रांजिट कैंप का भी अवलोकन किया। भामाशाह द्वारा उपलब्ध कराए गए डोम की पूर्णत: साफ सफाई रखने हेतु निर्देशित किया।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने जलिया ग्राम पंचायत के राजीव गांधी सेवा केंद्र पर आयोजित मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के पंजीकरण हेतु लगाए गए कैंप का अवलोकन किया एवं रिकॉर्ड देखने पर जानकारी में आया कि ई-मित्र संचालक द्वारा एक भी लाभार्थी का पंजीयन आज नहीं किया गया। सरपंच ग्राम पंचायत जलिया द्वारा भी ईमित्र संचालक अंबालाल मीणा (ई-मित्र आईडी) K 10046827 संयुक्त निदेशक सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग से दूरभाष पर संपर्क किया जाकर तुरंत प्रभाव से निरस्त करवाया गया। उन्होंने इसके पश्चात ग्राम पंचायत जावदा निंबाहेड़ा में चल रहे टीकाकरण एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना अंतर्गत कैंप का निरीक्षण किया जिसमें कार्य संतोषप्रद पाया गया। शिविर में 130 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया।

इसके पश्चात मिंडाना ग्राम पंचायत मैं आयोजित शिविर अवलोकन किया जिसमें 30 जनों का टीकाकरण किया गया किंतु चिरंजीव स्वास्थ्य बीमा योजना में ग्राम विकास अधिकारी की लापरवाही से अब तक मात्र एक व्यक्ति का अन्य श्रेणी में पंजीकरण किया गया जो कि खेदजनक है।ग्राम विकास अधिकारी की लापरवाही से सरकार की योजना का धरातल पर क्रियान्वयन नहीं होने से ग्राम विकास अधिकारी देवीलाल दशोरा ग्राम पंचायत मिंडाना पंचायत समिति निंबाहैड़ा को तुरंत प्रभाव से निलंबित किया जाकर मुख्यालय जिला परिषद चित्तौड़गढ़ किया गया है।

Don`t copy text!