गोपालपूरा ग्राम पंचायत में जिला परिषद सीईओ ने किया औचक निरीक्षण, लापरवाही पाए जाने पर ग्राम विकास अधिकारी को किया निलंबित।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ श्री दुर्गेश लक्षकार।
चित्तौड़गढ़। जिला परिषद के सीईओ ने रविवार दोपहर एक बजे ग्राम पंचायत मुख्यालय गोपालपुरा का आकस्मिक निरीक्षण किया, जिसमें ग्राम पंचायत पर ताला लगा होकर ई-मित्र संचालक, ग्राम विकास अधिकारी तथा कनिष्ठ सहायक मुख्यालय से अनुपस्थित पाए गए।
सीईओ ने बताया कि ई-मित्र के ऑनलाइन रिकॉर्ड चेक करने पर पाया गया कि अब तक मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में मात्र तीन पंजीयन ही किये गए हैं। बताया कि जब ई-मित्र संचालक भैरूलाल जटिया (K10042567) से संपर्क करने की कोशिश की तो संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया, इस पर संयुक्त निदेशक डीओआईटी चित्तौड़गढ़ से दूरभाष पर संपर्क कर वस्तुस्थिति से अवगत कराया गया एवं तुरंत प्रभाव से ई-मित्र संचालक की आईडी बंद करके निलंबन हेतु सूचित किया गया।
सीईओ ने बताया कि ग्राम विकास अधिकारी लादूराम माली तथा कनिष्ठ सहायक प्रकाश गुर्जर के दूरभाष पर लगातार वार्ता करने की कोशिश की गई लेकिन कॉल का जवाब नहीं दिया गया, जिसे गंभीरता से लेते हुए ग्राम विकास अधिकारी को निलंबित किया गया और कनिष्ठ सहायक को कारण बताओ नोटिस दिया गया।
सीईओ ने बताया कि सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं में से एक मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत अच्छे से पंजीयन नहीं करने, कोरोना टीकाकरण तथा कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच मुख्यालय से अनुपस्थित रहने, घोर लापरवाही तथा अनुशासनहीनता के साथ राज्यादेशों की पालना नहीं कर मुख्यालय से बिना किसी सूचना के मुख्यालय से अनुपस्थित पाए जाने पर ग्राम विकास अधिकारी लादूराम माली को तुरंत प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन काल में इनका मुख्यालय जिला परिषद चित्तौड़गढ़ किया गया है।
साथ ही कनिष्ठ सहायक प्रकाश गुर्जर से दूरभाष पर वार्ता करने पर किसी दाह संस्कार में होना बताया जिसे दाह संस्कार के बाद मुख्यालय पर उपस्थित होना बताया गया। बिना किसी पूर्व सूचना के मुख्यालय से अनुपस्थित रहने के कारण बताओ नोटिस जारी कर निर्देशित किया गया कि अगले तीन दिवस में समस्त पात्र लाभार्थियों का मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में पंजीयन कर लिया जाए।