वीरधरा न्यूज़।निम्बाहेड़ा@श्री सुरेश नायक।
निम्बाहेड़ा उपखण्ड के ग्राम गादोला में विगत दिनों कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए कई सुधारात्मक कदम उठाये गये हैं। इस संबंध में जिला कलक्टर ताराचन्द मीणा ने भी आज ग्राम पंचायत गादोला का दौरा किया तथा उपस्थित अधिकारियों एवं ग्रामीणों से चर्चा करते हुए वस्तु स्थिति की जानकारी प्राप्त की। चर्चा में यह प्रकट हुआ है कि लोग कोविड केयर सेन्टर पर ईलाज करवाने से डर रहे हैं। लोगों में विश्वास कायम करने के लिए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गादोला को संस्थागत कोरेन्टाईन सेन्टर के रूप में कार्य में लिये जाने का आदेश प्रदान किया गया। उपखण्ड अधिकारी चन्द्रशेखर भण्डारी ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव में संक्रमण से प्रभावित क्षेत्रों में सैम्पलिंग और सर्वे का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। पेयजल व्यवस्था में भी सुधार करते हुए सार्वजनिक टंकीयों से पानी नहीं भरा जा रहा है तथा पाईप लाइन के माध्यम से ही गांव में पेयजल सप्लाई हो रही है। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा मुख्य टंकी को ब्लींचिंग पाउडर से साफ करवाया गया है। साथ ही कल सर्वे कार्य पूर्ण होते ही गांव में कोविड वैक्सीन का कार्य प्रारम्भ कर दिया जाएगा। भण्डारी ने ग्रामीणों को समझाया की इस बिमारी से डर कर घर में बैठने से बिमारी ठीक नहीं होगी इसलिए आगे आकर सैम्पलिंग करवानी चाहिए तथा राजकीय चिकित्सालय में उचित ईलाज करवाना चाहिए। ग्राम गादोला में आज जीरो मोबिलीटी का आदेश जारी करते माईक्रो कन्टेनमेन्ट जोन घोषित किया गया है तथा मुख्य मार्गों पर बेरिकेटिंग लगाते हुए लोगों की आवाजाही को संयमित किया गया है जिससे संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके।