Invalid slider ID or alias.

वीरा सरोज ढेलावत महावीर इंटरनेशनल चित्तौड़गढ़ ज़ोन की चेयरपर्सन मनोनीत।

वीरधरा न्यूज़।निम्बाहेड़ा@श्री सुरेश नायक।

महावीर इंटरनेशनल पद्मिनी वीरा केंद्र निम्बाहेड़ा की संस्थापक चेयरपर्सन वीरा सरोज ढेलावत को आगामी दो वर्षों के लिए महावीर इंटरनेशनल चित्तौड़गढ़ जॉन की चेयरपर्सन नियुक्त किया।
महावीर इंटरनेशनल चित्तौड़गढ़ जोन के निवर्तमान ज़ोन चेयरमैन डॉक्टर आरएल मारू ने बताया कि संस्था के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष वीर एस के जैन नई दिल्ली (रिटायर्ड IPS ) ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए ढेलावत को आगामी दो वर्षों के लिए चित्तौड़गढ़ ज़ोन की बागडोर सौंपी है ।
महावीर इंटरनेशनल पद्मिनी निम्बाहेड़ा की चेयरपर्सन वीरा प्रीति खेरदिया ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि संस्था के संस्थापक चेयरपर्सन सरोज ढेलावत के कार्यकाल में ही पद्धमिनी केंद्र ने समाज के विभिन्न वर्गों में विभिन्न प्रकार के सेवा कार्यों से क्षेत्र में संस्था को एक नई पहचान दी है ।ज्ञातव्य है कि वीरा सरोज ढेलावत को जिला प्रशासन चित्तौड़गढ़ द्वारा 15 अगस्त 2018 को श्रेष्ठ समाज सेवा कार्यों के लिये जिला स्तर पर सम्मानित भी किया गया ।निवर्तमान कार्यकारिणी में अजमेर रीज़न में संभागीय सचिव /कोषाध्यक्ष पद का दायित्व निभाया हैं ।
ढेलावत की नियुक्ति पर पूर्व जोन चेयरमैन निरंजन नागौरी ,गवर्निंग काउंसिल मेंबर महावीर रांका ,पूर्व गवर्निंग काउंसिल मेंबर हस्तीमल चंडालिया चित्तौड़गढ़ ,अशोक पाटनी बैंगु ,गोरधनसिंह गिलुन्डीया राशमी, चित्तौड़गढ़ केंद्र के पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र दोषी, वर्तमान अध्यक्ष अभय संजेती, छोटीसादड़ी केंद्र के सचिव अशोक सोनी, आकोला केंद्र के नरेंद्र चपलोत , भदेसर केन्द्र के हरकलाल बसेर,सुरेश जैन शैलेंद्र जैन,मंगलवाड केंद्र के शांतिलाल मान्डावत,देशना केंद्र चित्तौड़गढ़ की विमला सेठिया ,सुनीता शिशोदिया, निम्बाहेड़ा केंद्र के रवि मोदी, राशमी केंद्र के देवेंद्र राका ,पहुना केंद्र के रतन लाल स्वर्णकार आदी ने हर्ष व्यक्त करके शुभकामनाएं प्रेषित की तथा अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया है।

Don`t copy text!