Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़ में मीणा समाज ने किया 95 यूनिट रक्तदान।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।


मीणा समाज का मिनेश जयंती के पावन अवसर पर रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन जिला ब्लड बैंक में हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि प्रतापगढ़ विधायक रामलाल मीणा थे, अध्यक्षता छोटी सादड़ी प्रधान सपना मीणा ने की, व विशिष्ठ अतिथि शंकर सिंह मीणा पूर्व प्रधान बड़ी सादड़ी ओर एटीबीएफ संस्थापक सुनील ढ़ीलिवाल थे।
आचार्य श्री तुलसी ब्लड फाउंडेशन एटीबीएफ के सहयोग से आयोजित शिविर में कुल 95 यूनिट रक्तदान हुआ जिसमें युवाओ ओर समाजजनों ने बढ़चढ़ कर रक्तदान किया, शिविर में 3 महिला रक्तदाताओं ने भी रक्तदान किया।
शिविर के दौरान समाजसेवी देवी लाल मीणा बोरदा की बेटी रिंकू मीणा को भारतीय खेल परिषद द्वारा आयोजित राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में मथुरा में ओर नेपाल में आयोजित अंतरराष्ट्रीय 800 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त कर समाज व भारत का गौरव बढ़ाने पर उसका समाज की ओर से स्वागत कर सम्मानित किया गया तथा प्रतापगढ़ विधायक ने हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।
डॉ सुमेर सिंह मीणा ने पहली बार जोड़े से रक्तदान किया। शिवराज मीणा छोटी सादड़ी, उदय लाल मीणा मावली, दीपक मीणा कंथारिया, रतन मीणा डाबर की चौकी, अर्जुन मीणा, नंदकिशोर मीणा पांडोली, मनोहर खोर, पिंटू मीणा, आशीष मीणा,ल गादोला, चमन मीणा, बोत्त लाल मीणा आदि समाजजन मोजुद रहे।

Don`t copy text!