वीरधरा न्यूज़ शंभूपुरा@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़ में आरटीओ ऑफिस के आगे कपासन रोड पर पुलिया के नीचे अव्यवस्था का आलम लगा हुआ है, ओर सड़को पर लगी अस्थाई दुकानों के कारण आये दिन यह जगह दुर्घटना जॉन साबित हो रही है फिर भी जिम्मेदार बेखबर है।
बता दे कि रविवार को यहाँ बड़ी संख्या में लोगो की भीड़ लगी हुई थी जो कोरोना गाइडलाइन को धत्ता बता रही तो साथ ही यहाँ लगी अस्थाई दुकानों कि वजह से बड़े वाहनों का गुजर पाना भी मुश्किल हो रहा इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारी और प्रसासन का इस ओर ध्यान नही दिया जाना इस जगह को दुर्घटना जोन बना रहा है, यहाँ पूर्व में भी कही दुर्घटनाएं हो चुकी है और आये दिन यहाँ छोटे बड़े हादसे होते रहते है, फिर भी हालत जस के तस बनी हुई है, जहा कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है ऐसे में यहाँ लगी लोगो की भीड़ वह भी बिना मास्क ओर बिना सोशल डिस्टेंसिंग के कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा रहे है।