चित्तौड़गढ़ सदर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई 18 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब जप्त कर दो अभियुक्त गिरफ्तार किए।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि सदर थानाधिकारी दर्शन सिंह के नेतृत्व में टीम भीलवाड़ा निंबाहेड़ा हाईवे रोड पर बैडच नदी के पास नाकाबंदी कर रही थी इस दौरान एक ट्रक को रुकवाया गया जिसमें चालक अमित पिता ताराचंद जाटव निवासी पट्टी इंचोली थाना इंचोली जिला मेरठ उत्तर प्रदेश एवं खलासी सुरेश पिता विजयपाल जाट निवासी सहरपुर थाना भोजपुर जिला गाजियाबाद यूपी मिले जिनके द्वारा ट्रक में क्रोकरी का सामान भरा होकर बिल बिल्टी पेश की गई। मुखबिर सूचना विश्वसनीय होने से पुलिस जाब्ता की मदद से ट्रक चालक अमित एवं खलासी सुरेश के सामने ट्रक पर ढका तिरपाल खुलवा कर देखा तो ऊपर क्रोकरी के कार्टून भरे हुए पाए जिनको नीचे उतरवाए जाकर चेक किया तो उक्त कार्टून के नीचे हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब के कुल 225 कार्टून विभिन्न प्रकार की शराब के पाए गए। उक्त चालक एवं खलासी को उक्त हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब को ट्रक में रख परिवहन करने के वेध कागजात मांगे तो नहीं होना बताया जिस पर दोनों को गिरफ्तार कर शराब के कार्टूनों में कुल 2700 बोतलें थी जिन्हें और ट्रक को जप्त किया गया।
जप्त सुदा शराब की कीमत करीब 18 लाख है। उक्त कार्रवाई में हेड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह की विशेष भूमिका रही है।