वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़। जिले के निम्बाहेड़ा थाना क्षेत्र में गत दिनों हुई एक हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश कर पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
दीपक भार्गव जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गत 4 मार्च को ढोरिया से लसडावन की तरफ जाने वाले रॉड के पास एक लाश पड़ी हुई सूचना प्राप्त होने पर फूलंचद पुनि मय जाप्ता के रवाना हो मौके पर पहुँच कर लाश अज्ञात पुरूष की होने से फोटोग्राफी करवायी गयी।
अज्ञात लाश की शिनाख्त हेतु सोशल मिडिया पर सुचना प्रसारित की गयी। मौके पर उपस्थित व्यक्तियों में से एक व्यक्ति ने लाश की पहचान अपने भाई बबलु उर्फ उदयसिंह पिता नाथु सिंह रावत निवासी घटेरा थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा के रूप में पहचान की। तथा मोबाइल एफ.एस.एल एंव एम.ओ.बी एव डॉग स्क्वॉयर्ड टीम के द्वारा निरीक्षण किया गया। प्र.स 102/21 धारा 302 भा.द.स. में दर्ज कर अनुसंधान फूलचन्द पु.नि. थानाधिकारी सदर निम्बाहेडा द्वारा शुरू किया। अज्ञात मुल्जिमान की तलाश हेतु अलग अलग टीमों का गठन किया जाकर मुल्जिमान की तलाश की गयी। मागले हाजा मे गोपनीय रूप से मालुमात किया गया तो पता चला कि फतेहसिंह पिता कानीराम उर्फ कानसिंह रावत निवासी घटेरा थाना कोतवाली निम्बाहेडा हाल अमराना थाना शम्भुपुरा जिला चित्तौडगढ की तीन पत्निया है जिसमे से सुन्दर बाई का मृतक बबलु उर्फ उदयसिंह रावत से सम्पर्क था, सुन्दर बाई कुछ समय पुर्व फतेहसिंह रावत से झगडा करके कही चली गयी थी।
इस घटना क्रम को मध्यनजर रखते हुये अनुसंधान किया गया तो पाया कि मृतक बबलु उर्फ उदयसिंह रावत अपने गांव घटेरा से हथकड़ शराब लेकर रेल का अमराना गया जहां पर फतेहसिह रावत मिला तथा मृतक बबलु उर्फ उदयसिंह रावत व फतेहसिह रावत एंव फतेहसिंह के रिश्तेदार एव दोस्तो ने मिलकर एक झोपड़ी में बैठकर शराब पी रहे थे कि फतेहसिंह रावत ने मृतक बबलु उर्फ उदयसिंह रावत के मोबाईल मे फतेहसिंह की पत्नि सुन्दर बाई के फोटो देख लिये जिससे फतेहसिंह नाराज होकर बबलु उर्फ उदयसिंह को बांध दिया व अपने साथियो के साथ मे मिलकर मृतक बबलु उर्फ उदयसिंह के साथ मे मारपीट की। इसी दौरान खेत मालिक के आ जाने से फतेहसिंह व उसके साथी मृतक को मोटरसाईकिल पर लेकर फतेहसिंह के खेत पालडी के जंगल में लेकर गये। जहां पर मृतक बबलु उर्फ उदयसिंह की मृत्यु हो गयी ।मृतक बबलु उर्फ उदयसिंह की लाश को फतेहसिह व साथी तेजसिंह दोनो मोटरसाईकिल पर मृतक के क्षेत्र मे डालने जा रहे थे कि सरहद ढोरिया चौरायो से पहले मोटरसाईकिल में पेट्रोल खत्म होने से फतेहसिंह व तेजसिंह दोनो ने मृतक बबलु उर्फ उदयसिंह को वही डालकर भाग गये। अभियुक्त फतेहसिंह रावत फरार चल रहा है, जिसकी तलाश जारी है। तथा
गिरफतार अभियुक्तगण कालुसिंह पिता शान्तिलाल जाति रावत निवासी रेल का अमराना थाना शम्भुपूरा,बबलु पिता शान्तिलाल निवासी रेल का अमराना थाना शम्भुपूरा जिला, गोपालसिंह पिता नारायणसिंह रावत निवासी रेल का अमराना थाना शम्भुपूरा, तेजसिंह पिता मानसिंह राजपुत निवासी बिनोता हाल पायरी थाना सदर निम्बाहेडा ओर अर्जुनसिंह पिता लक्ष्मणसिंह रावत निवासी घटेरा थान कोतवाली निम्बाहैडा को गिरफ्तार किया गया।
इस मामले को सुलझाने में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय हिम्मतसिंह देवल, वृत्ताधिकारी निम्बाहेड़ा जगराम मीणा, फूलचंद पु.नि. थानाधिकारी थाना सदर निम्बाहेडा, सुरजकुमार स.उ.नि., अर्जुनलाल स.उ.नि., हैड कानि. बाबुलाल, हैड कानि सुन्दपाल, एंव कानि. जीवनलाल, जगदीश, प्रमोद अशोककुमार, रणजीत, विनोद, कैलाश, चालक रामकुमार, सुरेश, कानि. मंगलसिंह थाना शम्भुपुरा की उल्लेखनीय भूमिका रही।