सिरोही-ग्लोबल हॉस्पिटल, आबू पर्वत ने सिरोही जिले में पिछले दो सालों में 1000 यूरोलॉजी के ऑपरेशन कर कीर्तमान हासिल किया।
वीरधरा न्यूज। आबुरोड़@ श्री महावीर चन्द्र।
आबूरोड।माउंटआबू और आस-पास के जिलों में किडनी स्टोन के मरीजों की संख्या बहुत अधिक है, लेकिन जिले के आस-पास कहीं भी कोई स्थायी यूरोलॉजी विभाग नहीं था, सभी मरीजों को इलाज के लिए पालनपुर अथवा अहमदाबाद जाना पड़ता था या बिना इलाज के रहना पड़ता था।
दो साल पहले ग्लोबल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, माउंट आबू ने ऐसे सभी मरीजों के लिए डॉ. वैभव विशाल (Urologist) के नेतृत्व में स्थायी रूप से यूरोलॉजी विभाग शुरू करने की पहल की और हमें आपको बताते हुए हर्ष हो रहा है कि पिछले 2 सालों में 1000 यूरोलॉजी के ऑपरेशन कर कीर्तमान हासिल किया है जो कि एक मील के पत्थर के सामान है।
इस विभाग द्वारा किडनी की पथरी, मूत्रनली की पथरी, प्रोस्टेट की समस्या, कैंसर, पीडिट्राइक यूरोलॉजी जैसी कई जटिल मूत्र संबंधी विकारों का विश्व स्तरीय एडवांस तकनीक जैसे कि आर.आई.आर.एस (RIRS), थुफ्लेप लेजर तकनीक (ThuFLEP), लेप्रोस्कोपिक सर्जरी से उपचार किया गया है और यह हमारी स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इनमें से सबसे उल्लेखनीय सर्जरी गुर्दे की पथरी की समस्या के लिए उन्नत लेजर का उपयोग है जो दुनिया में गुर्दे की पथरी की सर्जरी के लिए सबसे उन्नत तरीकों में से एक है। इसमें शरीर पर कोई चीरा लगाए बिना गुर्दे की पथरी को निकाल दिया जाता है, जिससे मरीज तेजी से ठीक होता है और अस्पताल में कम समय रहना पड़ता है।
पिछले 2 वर्षों में लैप्रोस्कोपी (Key hole) सर्जरी द्वारा कई रोगियों का किडनी और मूत्राशय के कैंसर का इलाज किया गया है। उन सभी की रिकवरी अच्छी हुई और वे कैंसर मुक्त और स्वस्थ हैं।
इनमें से अधिकांश सर्जरी सरकारी योजना के तहत की गईं, इसलिए मरीज के लिए सर्जरी निःशुल्क थी। इसलिए आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के समूह को भी फ्री में अग्रिम उपचार के तरीके प्राप्त हुए। संबंधित क्षेत्र में जनजातीय आदिवासी लोगों का बड़ा समूह है, इसलिए यह उपलब्धि ऐसे क्षेत्र में पहली में से एक है। हमारा विभाग और अस्पताल उन सभी का आभारी है जिन्होंने इलाज के लिए हम पर भरोसा किया।
अस्पताल के मेनेजिंग ट्रस्टी एवं निदेशक डॉ. प्रताप मिड्ढा ने बताया कि हम आपको यह यकीन दिलाना चाहते है कि स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में अपना प्रयास सतत जारी रखेंगे।