Invalid slider ID or alias.

स्काउट ट्रेनिंग बालको के सर्वांगीण विकास में सहायक: विधायक आक्या।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ श्रीमती दीपिका जैन।

चित्तौड़गढ़। स्काउट ट्रेनिंग बालको के सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध होती है। इससे बालको में अनुशासन, देशभक्ति, आत्मनिर्भर, और कर्तव्यनिष्ट बनने की प्रेरणा मिलती है। चित्तौडगढ़ विधायक चंद्रभानसिंह आक्या रेल्वे कॉलोनी स्थित गुरूकुल में आयोजित हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड राजस्थान राज्य जिला मुख्यालय चित्तौड़गढ़ के तत्वाधान में चल रहे फ्लॉक लीडर बेसिक कोर्स शिविर और ध्रुव पद प्रशिक्षण शिविर के अवलोकन के दौरान उपस्थित स्काउट गाइड को संबोधित कर रहे थे।
जिला सचिव गणेश उनियारा ने बताया कि शिविर में भगवती महिला शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान की छात्रा अध्यापिकाएं एवं ध्रुव पद शिविर में श्री सांई अकादमी चंदेरिया स्कूल और माउंट वैली इंटरनेशनल स्कूल सुखवाड़ा के स्काउट गाइड भाग ले रहे है।
इस अवसर पर एडवोकेट ओम प्रकाश शर्मा, अजमेर संभाग के सहायक राज्य संगठन आयुक्त व शिविर संचालक विशाल कुमार सैन, जिला सचिव गणेश नारायण माली, जिला ऑर्गेनाइजर टोंक हनुमान चौधरी, जिला प्रभारी नरेंद्र कुमार हंस, कोषाध्यक्ष राजेश बाजिया, सुश्री परमेश्वरी वर्मा, रोवर आयुष जांगिड़, अशोक कुमार हंस व पंकज शर्मा उपस्थित रहे।

Don`t copy text!