वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
सवाई माधोपुर। आमजन की समस्याओं के निराकरण हेतु उनके घर के नजदीक रात्रि चौपाल का आयोजन जिला कलक्टर शुभम चौधरी की अध्यक्षता में शुक्रवार को पंचायत समिति सवाई माधोपुर की ग्राम पंचायत शेरपुर के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में हुआ।
जिला कलक्टर ने उपखण्ड अधिकारी एवं तहसीलदारों को निर्देशित करते हुए कहा कि सीमाज्ञान के सभी लंबित प्रकरणों का 10 दिन के भीतर दोनो पक्षों की मौजूदगी निस्तारण किया जाए। साथ ही उनके हस्ताक्षर भी कराए जाए और सीमाज्ञान की फोटो भी प्रकरणों के साथ संलग्न की जाए। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के अन्तर्गत लाईन डालने के लिए खोदी गई सड़कों की शीघ्र मरम्मत कराई जाए। वहीं ग्रामीण हजारी लाल द्वारा गौशाला और सब सेन्टर के लिए भूमि आवंटन करने की मांग पर जिला कलक्टर ने पटवारी को जगह चिन्हित करने के निर्देश प्रदान किए है। उन्होंने सरपंच ओम प्रकाश सैनी को उनकी ग्राम पंचायत में बिना किसी जाति धर्म, भेद-भाव के विकास कार्य कराने के निर्देश प्रदान किए है।
इसी प्रकार प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत जिन ग्रामीणों को लाभ मिल चुका है और जिन पात्र व्यक्तियों को लाभ नहीं मिला है उनकी सूची वरीर्यता क्रम में पंचायत भवन पर चस्पा करने के निर्देश भी ग्राम विकास अधिकारी एवं सरपंच को दिए है। उन्होंने राजकीय भूमि एवं आम रास्तों पर किए गए अतिक्रमण हटवाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को प्रदान किए है।
इस दौरान उन्होंने शिक्षा का महत्व समझाते हुए बच्चो को पढ़ाने को बात भी कहीं। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि आमजन को बिजली, पानी की आपूर्ति में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतें।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश ने कहा कि गांव के आसपास एवं रणथंभौर में स्थित होटलों में कहीं भी नशे की जानकारी मिले तो इसकी सूचना तत्काल जिला प्रशासन को दें। नशा स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होने के साथ-साथ एक सामाजिक बुराई भी है जिसे सम्मिलित प्रयासो से ही रोका जा सकता है। युवाओं को नशे से बचाने के लिए जागरूकता गतिविधियों का आयोजन करवाया जाए। गांव के जो लोग नशे के आदी हो गए हैं वे नशा मुक्ति को लेकर बने जिला स्तरीय कंट्रोल रूम नंबर 07462-222999 पर संपर्क कर सकते है।
रात्रि चौपाल में सीमाज्ञान करवाने, कृषि भूमि को रहन मुक्त करवाने, पट्टा बनवाने, प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिलवाने, शेरपुर में गौशाला एवं उप स्वास्थ्य केंद्र बनवाने, ट्रांसफार्मर लगवाने, खेल मैदान समतलीकरण करवाने एवं सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने सहित अन्य प्रकरण प्राप्त हुए। इस दौरान सभी विभागीय अधिकारियों द्वारा उनके विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई।
इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीणा, उपखंड अधिकारी अनुप सिंह, तहसीलदार सवाई माधोपुर नीरू सिंह, विकास अधिकारी डॉ. सरोज बैरवा, अधीक्षण अभियंता पीएचईडी भगवान सहाय मीणा, उप निदेशक आईसीडीएस प्रियंका शर्मा, सहायक श्रम आयुक्त शमिता जैन सहित समस्त विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।