वीरधरान्यूज़। भूपालसागर@ श्री अशोक शर्मा।
भूपालसागर। कस्बे सहित उपखंड के बुल,हड़मतिया, उसरोल, बड़ी, रावतिया, खेड़ली, रामाखेडा आदि गांवो में शनिवार को जल झूलनी एकादशी पर श्रदालुओं ने ठाकुर जी को ढोल धमाके गाजे बाजे के साथ जयकारो के साथ बड़े हर्षोल्लास पूर्वक जलाशयो पर झूला कर लाये।
इस दौरान कस्बे के गायत्री नगर में स्थित बांके बिहारी जी मंदिर से ठाकुर जी के बाल रूपी सालिग राम जी को बेवाण में विराजित कर बैंड बाजो के साथ राम रेवाड़ी का जुलूस रवाना होकर आजाद चोक स्थित श्री चारभुजा नाथ व बाल मुकुंद जी मंदिर पहुंचा जहां से दोनो मन्दिर के बेवाण को श्रदालुओं ने रामरेवाडी के साथ लेकर डीजे की मधुर स्वर लहरियो पर नाचते झूमते अंबिर उड़ाते हाथी घोडा पालकी जय कन्हैया लाल की आदि जयकारा लगाते उदघोष करते हुए तालाब पर पहुंचे जहां पुजारियों ने बाल रूपी शालिग राम जी को थाल में लेकर तालाब में झूला कर पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण कर पुन राम रेवाड़ी मन्दिर पहुंची जिसके दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओ ने भाग लिया।
शान्ति व्यवस्था हेतु पुलिस जवान तैनात थे।
इसी प्रकार जाशमा में जलझूलनी ग्यारस के पर्व पर राम रेवड़िया निकली गई एवं बाल गोपाल को झुलाया गया। जाशमा क्षेत्र में जलझूलनी एकादशी के पर्व पर गांव में डीजे बैंड बाजे के साथ में राम रेवड़िया निकली गई डीजे के साथ में नवयुवक और युवतियां नाचती हुई भगवान चारभुजा की जय जय कार करते हुए गांव में जुलूस निकाला गया। भगवान चारभुजा नाथ के मंदिर, ब्रह्मपुरी मंदिर ,सुड़ियों का मोहल्ला, रामदेव जी का निशान, धोलिया का मंदिर, गोलियों का मोहल्ला मंदिर, बाजडोलिया का मंदिर, क्ररेशिया का मंदिर आदि मंदिरों के पुजारी बाल गोपाल को पनघट की बावड़ी पर झुलाया गया और झूलने के बाद में आरती की गई चारभुजा से मंदिर, जैन मंदिर का मोहल्ला, मालियों का मोहल्ला करेशिया का मोहल्ला बाजडोलिया का मोहल्ला, गोलियों का मोहल्ला आदि मोहल्ले में रामदेव बाबा का, जुलूस निकाला गया गुललों के साथ बहुत उडाई जलझूलनी ग्यारस हर्ष उल्लास के साथ में मनाई गई।