Invalid slider ID or alias.

भूपालसागर-तेरापंथी महासभा के अध्यक्ष से की मुलाकात कर चर्चा की।

 

वीरधरा न्यूज़। आकोला@ श्री शेख सिराजुद्दीन।

आकोला। कपासन में गुरुवार को आयोजित तेरापंथ सभा भवन के लोकार्पण समारोह के संपन्नता के बाद महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनसुख लाल सेठिया से मुलाकात कर महासभा के विभिन्न आयाम एवं तेरापंथ सभा आकोला की गतिविधियों के बारे में विस्तृत चर्चा हुई।
इस दौरान सेठिया ने बताया कि तेरापंथी महासभा द्वारा समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति तक महासभा की योजनाओं की जानकारी पहुंचाना एवं उससे समाज के हर वर्ग को लामान्वित कर सके ऐसा हमारा प्रयास है। महासभा के आगामी आयाम विभिन्न शहरों में भामाशाहों के माध्यम से संस्कारित एवं सुव्यवस्थित स्कूल, मेडिक्लेम एवं विभिन्न शहरों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की परामर्श द्वारा समाज जनों को उनका अपॉइंटमेंट से इलाज तक आवास, प्रवास, दवाई, भोजन आदि की सुगम व्यवस्था हो सके ऐसी व्यवस्थाएं की जा रही हैं ।
इस अवसर पर महासभा अध्यक्ष मनसुख लाल सेठिया के साथ महासभा उपाध्यक्ष निर्मल गोखरू कॉन्फ्रेंस महामंत्री बलवंत राका महासभा के प्रवीण ओस्तवाल दिनेश कोठारी आंचलिक प्रभारी धिरेंद्र मेहता  सभा प्रभारी महेंद्र सिंघवी, कांतिलाल धाकड़, रमेश सोनी आदि से मुलाकात के दौरान आकोला से तेरापंथ सभा सभा अध्यक्ष नरेंद्र कुमार चपलोत मंत्री राजेश चपलोत पूर्व अध्यक्ष सुरेश मेहता, युवक परिषद अध्यक्ष दिलीप चपलोत, पूर्व अध्यक्ष मनीष चपलोत, कोषाध्यक्ष शोभाग मल मेहता, शांतिलाल चपलोत, संदीप चपलोत आदि उपस्थित थे।

Don`t copy text!