वीरधरा न्यूज़। आकोला@ श्री शेख सिराजुद्दीन।
आकोला। नगरपालिका आकोला स्थित सुरताखेड़ा में बाबा रामदेव की भादवा बीज को लेकर तीन दिवसीय विशाल मेले का आयोजन होगा। नगरपालिका आकोला के सुरताखेडा़ में श्री बाबा रामदेव मित्र मंडल, समस्त ग्रामवासियों एवं नगरपालिका के तत्वावधान में 4 सितम्बर बुधवार को श्री हरि ओम रामायण मंडल साकरोदा द्वारा शनि महाराज की कथा एवं नौ ग्रहों का नाटक मंचन, 5 सितम्बर गुरूवार को रामदेव जी का नाटक, 6 सितम्बर शुक्रवार को राजा भरतरी का नाटक एवं देश भक्ति पर रंगारंग कार्यक्रम व झांकियों का आयोजन होगा। मेले में डोलर चक्करी, एवं बाजार के लिए दुकानों के लिए पलाट काट दिया गया। जिसको को लेकर बाबा रामदेव मित्र मंडल द्वारा पूर्ण तैयारियां कर ली गई।