अर्बन बैंक निदेशक मंडल की बैठक मे अंशधारियो को 40 लाख का लाभांश किया वितरित बैंक के प्रति जनविश्वास के साथ कोई समझौता नहीं: अध्यक्ष सेठिया।
वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़ @ डेस्क।
चितौड़गढ़। अर्बन कॉपरेटिव बैंक लिमिटेड के निदेशक मंडल की बैठक बैंक अध्यक्ष डा आई एम सेठिया की अध्यक्षता में हुई जिसमे अंशधारियों को 40 लाख के लाभांश वितरण का शुभारंभ वरिष्ठ निदेशक वृद्धि चंद कोठारी को लाभांश का प्रथम चेक प्रदान कर किया।
प्रबंध निदेशक वंदना वजीरानी के अनुसार निदेशक दिनेश सिसोदिया, रणजीत सिंह नाहर, राधेश्याम आमेंरिया, बाल किशन धुत,बाबर मल मीणा, हरीश आहूजा, कल्याणी दीक्षित, सीए दिप्ती सेठिया डाड हेमंत शर्मा, सीए नितेश सेठिया प्रबंध मंडल सदस्य आदित्येंद्र सेठिया के सानिध्य में संपन्न बैठक में डॉ सेठिया ने कहा की लाभांश वितरण किसी भी सहकारी संस्था के जनविश्वास की दृष्टि से एक महत्वपूर्ण क्षण हे व बैंक भी निरंतर 2001 से दस प्रतिशत लाभांश वितरण करता आ रहा हे।
डा सेठिया ने कहा की बैंक ने जनविश्वास को सदेव प्रमुखता दी है व कभी भी बैंक की साख को आंच नही आने दी जाएगी।उन्होंने यह भी कहा की बैंक के कार्य को सभी निदेशक एक मिशन मान कर अपना दायित्व निर्वहन कर रहे हे।
बैठक में बेगूं शाखा के नवीन परिसर में स्थानांतरण, बकाया ऋण वसूली की प्रक्रिया को कठोर बनाने व सरफेसी कानून में रिकवरी के लिए जाना, राष्ट्रीय व राज्य फेडरेशन की सितंबर में होने वाली आम सभा में सहभागिता, प्रधान कार्यालय नक्शा व निर्माण कार्य, ऋण स्वीकृतियां, स्टाफ कार्य व वेतन समीक्षा सहित कई प्रमुख विषयो पर चर्चा कर महत्वपूर्ण निर्णय किए गए।
प्रबंध निदेशक वंदना वजीरानी के अनुसार स्वीकृत लाभांश की राशि अंशधारियों के बचत खाते में स्थांतरित कर दी गई हे।
बैठक का संचालन वंदना वजीरानी ने किया और धन्यवाद निदेशक सीए दिनेश सिसोदिया ने व्यक्त किया।