वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@ श्रीमती दीपिका जैन।
चित्तौड़गढ़। जिले के कपासन थाना क्षेत्र में दो गुटों के बीच लाठी भाटा जंग में एक स्कारपियों को आग के हवाले कर दिया।
जानकारी में सामने आ रहा कि यह लाठी भाटा जंग बजरी माफिया और रॉयल्टी ठेकेदार कर्मियों के बीच हुआ हैं, सुचना पर कपासन पुलिस मौके पर पहुंची।
जानकारी के अनुसार कपासन थाना क्षेत्र के स्टेशन पांडोली गाँव कि ओर सड़क मार्ग पर फ़िल्मी स्टाइल में दो स्कारपीयों भागती हुई आई, दोनों स्कारपीयों से उतरे लोगों के बीच जमकर लाठी भाटा जंग हुआ, रॉयल्टी कर्मियों कि संख्या कम होने से अपनी स्कारपीयों मौके पर ही छोड़ भागे, वही बजरी माफियाओं ने रॉयल्टी कर्मियों की स्कारपीयों को आग के हवाले कर मौके से भाग छूटे। बताया जा रहा कि बजरी माफियाओं और रॉयल्टी कर्मियों के बीच बजरी की रॉयल्टी दिए बिना ही वाहन को ले जाने से विवाद हो गया, बजरी माफियाओं ने बिना रॉयल्टी दिए वाहन ले जाने पर बजरी ठेकेदार कर्मियों ने बजरी माफियाओं का पीछा किया, स्टेशन पांडोली गाँव में बनी गंदे पानी की नाली में स्कार्पियों का पहिया फंस गया और मौके पर ही बजरी माफियाओं और बजरी रॉयल्टी कर्मियों के बीच लाठी भाटा जंग शुरू हो गई। बजरी माफियाओं ने रॉयल्टी ठेकेदार की स्कार्पियो को आग के हवाले कर दिया, स्कारपीयों पूरी तरह से जल गई, शोर शराबा सुन कर ग्रामीण घरों से बाहर निकले और यह नज़ारा देख दहशहत का माहौल हो गया, ग्रामीण ने पाँडोली स्टेशन पुलिस चौकी और कपासन पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जली हुई स्कारपीयों को मौके से हटाया, पुलिस मामले में जाँच कर रही हैं।
बता दे कि राशमी क्षेत्र से होकर गुजर रही बनास नदी में लम्बे समय से बजरी माफिया हावी हैं, यहाँ बजरी को लेकर आए दिन लड़ाई झगड़े होते रहते हैं।