वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
जिला स्तरीय विज्ञान मेले में प्रथम स्थान राजस्थान राज्य शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण उदयपुर द्वारा जिला स्तरीय विज्ञान मेले 2020 – 21 का आयोजन राजकीय पुरुषार्थी उच्च माध्यमिक विद्यालय चित्तौड़गढ़ में हुआ, जिसमें राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सेंती के छात्र – छात्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
प्रधानाचार्य डॉ रेनू सोमानी ने बताया कि स्वास्थ्य सीनियर वर्ग में प्रादर्श प्रतियोगिता के अंतर्गत स्वास्थ्य रक्षा एवं स्वच्छता प्रतियोगिता विषय पर कोविड-19 मॉडल बनाया। कक्षा 12 के छात्र पवन पिता रमेश सालवी एवं इसी वर्ग सेमिनार में विषय दैनिक जीवन में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी का कार्य नवल छात्रा आशिता पिता लक्ष्मण सिंह सोलंकी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
डॉ सोमानी ने बताया कि जूनियर वर्ग में आदर्श प्रतियोगिता में भी इसी विद्यालय के कक्षा 7 के छात्र नितिन पिता रामचंद्र मीणा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
प्रभारी सुनीता शर्मा व्याख्याता तथा सुभाष त्रिपाठी का विशेष सहयोग रहा विद्यालय परिवार ने विजेताओं का स्वागत किया।