Invalid slider ID or alias.

गोचर, शिवायचक सहित अन्य सरकारी भूमियों पर हो रहे अवैध अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर सोंपा ज्ञापन।

 

वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।

बोंली।आज दिनांक 30 अगस्त को जिला मुख्यालय सवाई माधोपुर जिला कलेक्ट्रेट परिसर में क्षेत्र के किसानों ने राजस्थान किसान सभा जिला अध्यक्ष कांजी मीणा के नेतृत्व में सवाई माधोपुर जिले में आम रास्ते व सरकारी भूमियों गोचर शिवायचक सरकारी दुकान प्रतिष्ठान पर हो रहे अवैध अतिक्रमण को हटवाने की मांग को लेकर व अति कर्मियों को संगीन जमानत मुचलकों से पाबंद करते हुए ठोस कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोपा।
जिला अध्यक्ष कांजी मीणा ने बताया जिले में सभी जगह आम रास्ते बंद कर रखे हैं और सरकारी जमीनों पर दबंग लोगों ने कब्जा कर रखा है सरकारी दुकान प्रतिष्ठानों पर अवैध कब्जा कर रखा है आज सभी गांव में आम रास्ते बंद होने के कारण गांव की जनता परेशानी का सामना कर रहे हैं प्रति गांव में ऐसे अपराधियों का गिरोह बन रहा है ऐसे लोगों का बोल वाला मजबूत हो रहा है ऐसी अपराधियों को कठोर से कठोर दंड दिया जाए और इनको सरकारी जमीनों से बेदखल किया जाए और आज ही जिला कलेक्टर को किसान सभा जिला अध्यक्ष कांजी मीणा के नेतृत्व में जिले में अतिवृष्टि के कारण फैल रही मौसमी बीमारियों के रोकथाम के लिए मच्छर मारने के लिए छिड़काव करने अस्पतालों में औषधीयो प्रचुर मात्रा में उपलब्ध कराने व चिकित्सा विभाग को सजकता के साथ उचित इलाज की व्यवस्था की दिशा निर्देश जारी करने के आदेश प्रदान करने की मांग को लेकर किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सोपा। जिले में लगातार बढ़ रही मौसमियों बीमारी की रोकथाम के लिए प्रत्येक तहसील में प्रत्येक गांव में बीमारी की रोकथाम के लिए दवाइयां का छिड़काव करवाया जाए ताकि बीमारियों का इलाज हो सके।
ज्ञापन देने मे किसान सभा तहसील अध्यक्ष विजय राम मीणा तहसील उपाध्यक्ष रामजीलाल मीणा जुगराज गुर्जर मीठालाल मीणा शंकर लाल मीणा व क्षेत्र के कई किसान कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Don`t copy text!