Invalid slider ID or alias.

सवाईमाधोपुर-रात्रि चौपाल में जिला कलेक्टर ने सुनी आमजन की समस्याएं, समाधान के दिए निर्देश।

 

वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।

सवाई माधोपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की मंशानुसार आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान व निराकरण सुनिश्चित करने तथा नागरिकों को सुशासन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव की अध्यक्षता में गुरूवार को पंचायत समिति बौंली की ग्राम पंचायत कोड्याई में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया।
रात्रि चौपाल में ग्रामीणों द्वारा सीसी सड़क का निर्माण करवाने, नाली निर्माण कर जलभराव की समस्या का निवारण करवाने, क्षतिग्रस्त सड़कों को सहीं करवाने, टीनशेड योजना का लाभ दिलवाने, हरिजन मौहल्ले एवं बैरवा बस्ती में नया ट्रांसफार्मर लगवाने, मानदेय दिलवाने, आम रास्तों से अतिक्रमण हटवाने, पट्टों में शुद्धिकरण करवाने, कोड्याई पीएचसी की मरम्मत करवाने आदि परिवाद प्राप्त हुए।
जिस पर जिला कलक्टर ने मौके पर ही संबंधित विभागों के अधिकारियों को प्रकरणों की जांच कर ग्रामीणों की समस्याओं का जल्द समाधान करने के निर्देश दिए।
ग्रामीणों द्वारा राजकीय विद्यालय में अतिरिक्त कक्षाओं के निर्माण की मांग पर जिला कलक्टर ने प्रस्ताव बनाकर समग्र शिक्षा कार्यालय को भिजवाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को प्रदान किए। साथ ही अतिवृष्टि व जलभराव के कारण नष्ट हुई फसल का मुआवजा दिलवाने की मांग पर फसल खराबे का सर्वे करवाकर भिजवाने के निर्देश तहसीलदार बौंली को दिए।
इस दौरान जिला कलक्टर ने बरसात के मौसम में जलभराव की समस्या के समाधान के लिए ग्रामीणों को आपसी भाई-चारे से प्रशासन का सहयोग करते हुए जल निकासी के मार्ग को बाधित नहीं करने की अपील की।
इस दौरान एसडीएम बौंली विनीता स्वामी, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद लाखन सिंह, बौंली तहसीलदार राकेश मीणा, अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग हरीश चन्द मंगल, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी हरिसिंह सहित अन्य विभागों के जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण रहे उपस्थित।

Don`t copy text!