Invalid slider ID or alias.

संत शिरोमणि अमरा भगत जी के जन्मदिवस पर अनगढ़ बावजी जी में होंगे विभिन्न कार्यक्रम, तैयारियां जोरों पर।

 

वीरधरा न्यूज़।भादसोड़ा@ श्री सुरेश चंद्र आचार्य।

भादसोड़ा। संत शिरोमणि अमरा भगत जी के जन्मदिन जन्माष्टमी पर अनगढ़ बावजी जी के स्थान पर मेले आयोजित होगा। मेले में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं होंगी। मेला स्थल पर भोजनशाला के लिए डोम का निर्माण और खेल मैदान मैदान तैयार किए जा रहे हैं। खेलकूद के लिए जेसीबी से सफाई कराकर मिट्टी का भराव किया जा रहा है। 24 अगस्त से गाडरी समाज की कबड्डी, वॉलीबॉल एवं रस्साकशी प्रतियोगिताएं शुरू होंगी। इसके लिए पंजीयन प्रभारी धनराज गाडरी शिक्षक भाटोली बागरियान को बनाया गया है। देवीलाल गाडरी शारीरिक शिक्षक
गाडरियावास (मोरवन) टूर्नामेंट के मुख्य निर्णायक रहेंगे। टूर्नामेंट में कबड्डी के दो और वॉलीबॉल का एक ग्राउंड तैयार किया जा रहा है। 26 को सुबह वॉलीबॉल और कबड्डी का फाइनल मैच होगा। टूर्नामेंट के लिए 10 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई है। वहीं आने वाले यात्रियों के लिए भोजन प्रसाद, यातायात, पार्किंग व्यवस्थाओं की तैयारियां की जा रही हैं।
बुधवार को अध्यक्ष कालूराम गाडरी, संस्थान सचिव भेरूलाल गाडरी, उपाध्यक्ष गोपी लाल गाडरी, कोषाध्यक्ष हजारीलाल गाडरी, सदस्य कैलाश गाडरी कुरेठा, कैलाश गाडरी मावरा, प्रभु लाल कोशीथल, भेरूलाल कर्जली, टोड़ राम लोहारिया, रतनलाल ऊखलिया, धनराज पोटला, जिला अध्यक्ष खेल समिति शांतिलाल रगसपुरिया, छोगा लाल मोरवन, रतन पीटीआई मोरवन ये मौजूद रहे।

Don`t copy text!