वीरधरा न्यूज़। बेंगु@ श्री महेन्द्र धाकड़।
बेगूँ।भगवान भोलेनाथ की शाही सवारी श्रावण मास के चौथे सोमवार को बेगूँ नगर में निकाली जायेगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सावन मास के चलते बेगूँ नगर के शिवभक्तों द्वारा 12 अगस्त को श्रावण मास के चौथे सोमवार को भव्य शाही सवारी का आयोजन किया जा रहा है। शाही सवारी 12 अगस्त सोमवार को सायं 4 बजे बेगूँ नगर के जोडेश्वर महादेव से प्रारम्भ होकर खुराँ बाजार, पुरानी सब्जी मंडी, लालबाई फूलबाई चौक, सदर बाजार, केसरिया चौक, गांधीचौक, दिगम्बर जैन मंदिर, होली चौक, आंचलियों कल मौहल्ला, नोशालियों का मोहल्ला, लालबाई फूलबाई चौक, पुराने बसस्टैंड से होते हुये श्रीनीलकंठ महादेव मंदिर पहुँचेगी। जहाँ पर महाआरती के पश्चात शाही सवारी का समापन होगा।
मिली जानकारी के अनुसार इस शाही में भगवान नीलकंठ महादेव की आकर्षक झाँकी जिसे पालकी में सजायी जायेगी।
इस आयोजन में बैण्ड, ढोल, डीजे साउंड,अघोरी नृत्य, भस्म रमैया पार्टी, घोडा-घोडी आकर्षण के केंद्र रहेंगे। शाही सवारी को लेकर तैयारियाँ जोर शोर से चल रही है।