गंगरार-अपनी भूमि के लिए 15 वर्षों से भटक रही है बुजुर्ग महिला, नहीं हो रही कोई सुनवाई विकसित भूमि आरक्षण पत्र जारी करने की मांग।
वीरधरा न्यूज़। गंगरार@ कमलेश सालवी।
गंगरार। उपखंड के रघुनाथपुरा पंचायत के फलोदी गांव निवासी संपत बाई (80) पत्नी बालू राम ढोली अपनी जमीन की अवाप्ति के लिए करीब 15 वर्षों से अधिकारियों के कार्यालय में चक्कर काटने को मजबूर मगर इस बुजुर्ग महिला की कोई सुनने वाला नहीं है।
प्रार्थी संपत बाई ढोली ने गुरुवार को क्षेत्रीय प्रबंधक चित्तौड़गढ़ सचिन शर्मा को एक ज्ञापन प्रस्तुत कर अपनी व्यवस्था सुनाई। ज्ञापन में बताया कि ग्राम सोनियाणा तहसील गंगरार में मेरी खातेदारी भूमि आराजी नंबर 3005 रकबा 0.72 में से 1/2 का हिस्सा होने से रकबा 0.36 हेक्टर को रीको द्वारा अवाप्त किया गया था। भूमि अवाप्ति अधिकारी द्वारा दिनांक 15 मार्च 2010 को अवार्ड जारी किया था। परंतु मैंने मुआवजे की राशि प्राप्त नहीं कर विकसित भूमि अवाप्त करने का विकल्प चुना था। मेरे द्वारा सन 2010 में विभाग द्वारा चाहे गए सभी दस्तावेज रीको कार्यालय औद्योगिक क्षेत्र बिलिया रोड नंबर 2 पुर रोड भीलवाड़ा में निर्धारित अवधि में प्रस्तुत कर दिए गए थे।लेकिन जनवरी 2023 को कार्यालय द्वारा चाहे गए सभी दस्तावेज पुनः उक्त कार्यालय में फिर से प्रस्तुत कर दिए थे। लेकिन कई बार दस्तावेज प्रस्तुत करने के बाद भी 15 वर्षों से मुझे ना तो भूमि का आरक्षण पत्र मिला और ना ही भूमि आवंटन किया गया है। ज्ञापन में आरक्षण पत्र जारी किया जाकर विकसित भूमि आवंटन करने की मांग की गई। जिसमें विकसित भूमि 20 प्रतिशत औद्योगिक एवं पांच प्रतिशत व्यावसायिक भूमि दिलाने की मांग की है। प्रार्थी महिला ने बताया कि मैं 80 साल की बुजुर्ग महिला हूं अकेले रहती हूं। अपने गांव से इतनी दूर कार्यलयों के चक्कर काट काट कर थक चुकी हूं। इस उम्र में अब इतनी भाग दौड़ नहीं होती है।
प्रार्थीया ने प्रशासन से मांग कि है की मुझ बुजुर्ग महिला को अति शीघ्र भूमि आवंटन करावे।