वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़ @ डेस्क।
चित्तौडग़ढ़।हरियाली तीज के अवसर पर बुधवार को राउमावि धनेतकलां में एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम में पौधरोपण किया गया।
जानकारी देते हुए कार्यवाहक प्रधानाचार्य उषा भारद्वाज ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथिगण प्रधान देवेंद्र कंवर एवं पूर्व जिला परिषद सदस्य गायत्री जोशी का विद्यालय परिवार द्वारा ढोल नगाड़ों से आगमन करा उपरना ओढ़ाकर स्वागत किया।
प्रधान देवेंद्र कंवर ने हरित धनेत का संकल्प दोहराया और पूरी ग्राम पंचायत को हरित बनाने की कार्ययोजना बताई। उन्होंने स्थानीय विद्यालय में संस्था प्रधान उषा भारद्वाज एवं पौधारोपण प्रभारी राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल के नेतृत्व में चलाए जा रहे सघन वृक्षारोपण अभियान की प्रशंसा की। विद्यालय में अभी तक 300 पौधे लगाए जाकर सार-संभाल की जा रही है। मुख्य अतिथि ने विद्यालय में अधिकाधिक पौधे लगाने के साथ ही उन्हें बड़ा करने के लिए भी विद्यार्थियों को प्रेरित किया।
भाजपा मंडल महामंत्री गायत्री जोशी घोसुण्डा ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सम्मानित योजना माँ का सम्मान करने एवं एक पौधा लगाकर इस धरती मां को हरित करने हेतु प्रेरित किया। साथ ही खेल के क्षेत्र में अधिकाधिक विद्यार्थियों को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए स्थानीय विद्यालय की कार्यवाहक प्रधानाचार्य उषा भारद्वाज ने पधारे अतिथियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत सचिव हनुमन्त सिंह, अजय जोशी, व्याख्याता राजेंद्र दशोरा, देवेंद्रसिंह चौहान, राजेंद्र अग्रवाल, सुमन मीणा, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक सतीश जोशी, भंवरसिंह चौहान, अजीत कुमार, परमेश्वर लाल, राजकुमार सुखवाल, सुनीता शर्मा, सुभद्रा भट्ट, लीला देवी, विनोद कुमार, मदन कुम्हार सहित पंचायत शिक्षक उपस्थित थे। मंच संचालन वरिष्ठ अध्यापिका कमलेश राणावत ने किया।