वीरधरा न्यूज़। भदेसर@ श्री शैलेन्द्र जैन।
भदेसर। उपखंड मुख्यालय पर वर्षों से बंद पड़ी हुई चित्तौड़ बड़ीसादड़ी बस के पुनः प्रारंभ होने एवं बस के भदेसर पहुंचने पर ग्रामीण जनों एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा रोडवेज के कर्मचारियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया।
जानकारी के अनुसार वर्षों से भदेसर से सीधा चित्तौड़ एवं शाम को चित्तौड़गढ़ मुख्यालय से भदेसर होते हुए बस संचालित थी इस बस को पर्याप्त मात्रा में यात्री भार भी मिल रहा था परंतु अज्ञात कारण के चलते कुछ वर्षों पूर्व यह बस सेवा बंद हो गई थी, इस बस सेवा को प्रारंभ करने के लिए भदेसर क्षेत्र के ग्रामीण जनों ने राजस्थान रोडवेज के प्रबंधन के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह को अवगत कराया। हमेशा इस बस संचालन का आश्वासन मिलता रहा परंतु बस सेवा प्रारंभ नहीं हुई, कुछ समय पूर्व भदेसर में आयोजित स्वागत कार्यक्रम में भी विधायक पहुंचे तो यहां के ग्रामीणजनों ने जनप्रतिनिधियों के द्वारा विधायक चंद्रभान सिंह से इस बस सेवा को पुन चालू करने की मांग रखी थी तथा विधायक आक्या के द्वारा यह आश्वासन दिया गया की बस सेवा प्रारंभ अति शीघ्र हो जाएगी। विधायक के द्वारा बड़ी सादड़ी विधायक एवं मंत्री गौतम दक से चर्चा की एवं जयपुर प्रवास के दौरान राजस्थान रोडवेज के अधिकारियों से चर्चा कर यह बस सेवा चालू करने की बात रखी जिसका परिणाम यह रहा कि यह बस सेवा शुक्रवार से क्षेत्र वासियों को नियमित रूप से मिलने लगी।
शुक्रवार को बस के भदेसर पहुंचने पर ग्राम वासियों एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा बस स्टाफ का माला व ऊपरना एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया एवं राजस्थान रोडवेज प्रबंधन, चित्तौड़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, बड़ीसादड़ी विधायक एवं मंत्री गौतम दक तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया.
मौके पर उपस्थित ग्रामीण जनके द्वारा मांग की है कि भदेसर मुख्यालय से उदयपुर जाने के लिए कोई भी सीधी बस सेवा नहीं है यदि चित्तौड़ मुख्यालय से उदयपुर जाने के लिए वाया भदेसर होकर बस सेवा प्रारंभ हो जाती हैं तो इस बस को यात्री बार भी मिलेगा साथ ही उदयपुर जाने वाले छात्र-छात्राओं एवं मरीजो को तथा व्यापारियों को भी लाभ मिलेगा।
भदेसर क्षेत्र धार्मिक स्थल होने के साथ-साथ मुख्य शक्ति पीठ आसावरा माता स्थल पर भी यात्रीभार है एवं इस बस सेवा के प्रारंभ होने से पूरे क्षेत्र को राहत मिलेगी।