Invalid slider ID or alias.

मेवाड़ यूनिवर्सिटी के शोधार्थी छात्रों ने एमपीयूएटी का दौरा किया।

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@ डेस्क।


चित्तौड़गढ़। मेवाड़ यूनिवर्सिटी के कृषि संकाय के शोधार्थी छात्रों सदीक सनी, अबुबकर इब्राहिम अब्दुलकादीर और अबदुल्लाही लावल उमर ने शनिवार को उदयपुर स्थित महाराणा प्रताप प्रौद्योगिकी एवं कृषि विश्वविद्यालय (एमपीयूएटी) का दौरा किया। जिसमें उन्होंने आणविक जीव विज्ञान और जैव प्रौद्योगिकी विभाग में कार्यरत सह-प्राध्यापक डॉ. देवेंद्र जैन और सीनियर रिसर्च फैलो (एसआरएफ) सुमन से अपने शोध विषय से संबंधित गहनता से जानकारी प्राप्त की। विजिट के दौरान शोधार्थियों के साथ मौजूद मेवाड़ यूनिवर्सिटी से सहायक प्रोफेसर डॉ. राजेंद्र बैरवा ने बताया कि इस दौरान छात्रों ने मिट्टी से फॉस्फोरस एवं पौटेशियम सोल्युबिलाइजरस का पृथक्करण और पौधों की जड़ों से राइजोबियम बैक्टीरिया के पृथक्कीकरण की जानकारी प्राप्त की। इसके अलावा शोधार्थियों ने कृषि के क्षेत्र में सूक्ष्म जीवों का महत्व और खेती में सूक्ष्म जीवों का प्रयोग करके रासायनिक उर्वरकों के इस्तेमाल को कैसे कम किया जा सकता है को भी बारीकी से समझा।

Don`t copy text!