Invalid slider ID or alias.

सवाईमाधोपुर-जिला मुख्यालय सहित अन्य अदालतों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन।

 

वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।

 

बोंली।राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के तत्वाधान में जिला मुख्यालय सहित अधीनस्थ तालुकाओं गंगापुर सिटी, बौंली, खण्डार एवं बामनवास में शनिवार 13 जुलाई को इस वर्ष की द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में आपसी सहमति से प्रकरणों के निस्तारण के लिए जिले में कुल 12 बैंचों का गठन किया गया। सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पर राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारम्भ अतुल कुमार सक्सेना, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) सवाई माधोपुर ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

इस दौरान अतुल कुमार सक्सेना ने राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत सभी दीवानी मामलों, वैवाहिक विवाद, भूमि विवाद, संपति संबंधी विवाद, श्रम विवाद आदि प्रकरणोे का निस्तारण करती है। राष्ट्रीय लोक अदालत में राजस्व संबंधी प्रकरणों को भी शामिल किया गया है। राष्ट्रीय लोक अदालत विवादों के निस्तारण का वैकल्पिक साधन है, जहां विवादों का आपसी सहमति से निस्तारण किया जाता है।

साथ ही समीक्षा गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से न्यायालयों में लंबित प्रकरणों का पक्षकारों के मध्य आपसी समझाइश और राजीनामा के माध्यम से निस्तारण हो जाने से न्यायालय के कीमती समय के साथ-साथ आमजन के समय व पैसों की भी बचत होती है। राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से आमजन त्वरित न्याय प्राप्त कर सकता है। राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक व अन्य वित्तीय संस्थाओं द्वारा प्री-लिटीगेशन मामलों का बेंच से माध्यम से निस्तारण करवाया गया एवं विद्युत व जलदाय विभाग द्वारा बिलों के भुगतान से संबंधित प्रकरणों का निस्तारण करवाया गया।

साथ ही पारिवारिक न्यायालय सवाई माधोपुर में अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अतुल कुमार सक्सेना, न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय गिरीश अग्रवाल एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण समीक्षा गौतम द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत के तहत पति-पत्नियों के बीच चल रहे दो पारिवारिक प्रकरणों का आपसी राजीनामें के माध्यम से निस्तारण करवाया गया।

जिला मुख्याल्य पर आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय गिरीश अग्रवाल, न्यायाधीश एमएसीटी पंकज नरूका, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश भावना भार्गव, सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट राजवीर कौर, जिला कलेक्टर सवाई माधोपुर खुशाल यादव, पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर ममता गुप्ता, अन्य प्रशासनिक अधिकारीगण, अधिवक्तागण, न्यायिक कर्मचारीगण तथा विभिन्न बैंको व वित्तीय संस्थानों के पदाधिकारीगण एवं आमजन उपस्थित रहे।

Don`t copy text!