Invalid slider ID or alias.

गंगरार-बड़ी मात्रा मे चल रही अवैध कोयले की भट्टियां प्रशासन मोन, ग्रामीणों मे रोष।

 

वीरधरा न्यूज़। गंगरार@ कमलेश सालवी।

गंगरार। क्षेत्र में इन दिनों युद्ध स्तर पर चल रही अवैध कोयले की भट्टियां वही प्रशासन मोन है। उपखण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत गंगरार के जलकी का खेड़ा,ग्राम पंचायत सोनियाणा,ग्राम पंचायत उंडवा सहित अन्य स्थलों पर लकड़ी से कोयला बनाने का अवैध धंधा फल फूल रहा है। पूर्व में इन भट्टियों की संख्या मात्र अंगुलियों पर गिनने मात्र की थी वर्तमान में इन की संख्या दिनों दिन बढ रही है। प्रभावशाली लोग नेता व राजनेताओ का संरक्षण प्राप्त कर खुले आम अवैध लकड़ी से कोयले बनाने का धंधा कर रहे है वही दूसरी ओर प्रशासन है की सब कुछ जानकर भी अनजान बना हुआ है। ज्ञात हो पूर्व मे ग्रामीण लोगों ने तत्कालीन उपखंड अधिकारी रामसुख गुर्जर एवं उपखंड अधिकारी मनस्वी नरेश ओर जिला कलेक्टर सहित बेगूं विधायक सुरेश धाकड़ को ज्ञापन देकर इस समस्या से अवगत कराया। ज्ञापन के अंतर्गत बताया कि क्षेत्र में सरकारी भूमि पर लकड़ी से कोयला की भट्टीया संचालित हो रही है जिसके लिए हरे भरे पेड़ पौधों को कुछ लाभ के लिए प्रभावशाली लोग धराशाही कर रहे। यही नहीं लकड़ी के कोयले के चक्कर में सरकारी भूमि से बिना किसी से अनुमति लिए हरे पेड़ों को काटा जा रहा है। साथ ही क्षेत्र में स्थित पहाड़ी से भी बड़ी तादात में थोकड़ा, बबूल, खेजड़ी सहित विभिन्न प्रकार के पेड़ पौधों को युद्ध स्तर पर काटा जा रहा हैं। जब कभी ग्रामीण लोगों ने इस समस्या को लेकर इन लोगो से बात करनी चाही तो प्रभावशाली लोग लड़ाई झगडे पर उतारू हो जाते है। जिसे पूर्व में अधिकारियों एवं क्षेत्रीय विधायक सुरेश धाकड़ ने ग्रामीणों को यह आश्वासन दिया कि जल्द ही लकड़ी के कोयलो के भट्टों पर प्रशासन का पंजा चलेगा। मजेदार बात तो यह है कि प्रशासन का पंजा तो नही चला बल्कि सरकारी कार्यालयों के बाहर से गुजर रहे सडक पर अवैध लकड़ियों से भरे हुए वाहन सर पट दौड़ रहे हैं। ना कोई कहने वाला ना कोई सुनने वाला, हालात तो यह है कि अब दिनों दिन नई कोयलों की भट्टियों का निर्माण किया जा रहा है।

Don`t copy text!