वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@ श्री शैलेन्द्र जैन।
चित्तौडगढ़। जिला विशेष शाखा टीम व पुलिस थाना भदेसर ने विगत रात्रि में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए भदेसर थाना क्षेत्र के भुतिया खुर्द गांव में तस्करी के प्रयोजन हेतु इकट्ठा किया हुआ कुल 10 क्विटल 74 किलोग्राम डोडाचुरा जप्त किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिला विशेष शाखा टीम को अवैध मादक पद्रार्थो के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इसी कम में जिला विशेष शाखा टीम प्रभारी लोकपाल सिंह पुलिस उपनिरीक्षक मय टीम को सुचना मिली कि भदेसर थाना क्षेत्र के भुतिया खुर्द गांव के आगे सतीमाता देवरे के आगे बने टीनशेड में तस्करी हेतु डोडाचुरा इकट्ठा किया जा रहा है, जिसे तस्करी हेतु वाहन मे लोड किया जावेगा। जिला विशेष शाखा प्रभारी ने तत्काल उच्चाधिकारियो को सुचना से अवगत कराते हुवे आवश्यक निर्देश प्राप्त कर एएसपी चित्तौड़गढ़ परबत सिंह व डीएसपी चित्तौड़गढ़ ग्रामीण शिवप्रकाश टेलर के सुपरविजन में निर्देशानुसार कार्यवाहक थानाधिकारी भदेसर शीतल गुर्जर मय जाप्ता व जिला विशेष शाखा प्रभारी लोकपाल सिंह मय टीम हैड कानि मुश्ताक, रोशन जाट व डुंगर सिंह, रमेशचन्द्र राव के भदेसर थाना क्षेत्र के भुतिया खुर्द गांव एंव चित्तौडगढ-उदयपुर हाईवे रोड के मध्य स्थित सतीमाता-भैरुजी के देवरे के पास लगे टीन शेड के पास पहुंचे जंहा पर एक मोटर साईकिल आडी गिरी हुई चालु हालात में मिली तथा टीनशेड के निचे प्लास्टिक के कट्टो में अफीम डोडाचूरा पाया गया। जिस पर पुलिस द्वारा नियमानुसार तोल किया तो कुल 53 कट्टो में 10 क्विटल 74 किलो अफीम डोडाचूरा होना पाया गया। डोडाचूरा को गाडी में लोड करवाने हेतु तस्करो द्वारा इकट्ठा किया गया था। पुलिस के पहुँचने पर हलचल होते ही बदमाशान मोटर साईकिल छोड जंगल में भागने में सफल हुए। पुलिस थाना भदेसर द्वारा उक्त अवैध अफीम डोडाचूरा नियमानुसार जप्त कर एन डी पी एस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर मौके से फरार आरोपी व डोडाचुरा की खरीद फरोख्त में सम्मिलित अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।