Invalid slider ID or alias.

वरीष्ठजनों के मार्गदर्शन एवं युवाओं के जोश का सामंजस्य समाज को नई दिशा एवं दशा दे सकता है- महन्त चेतनदास।

वीरधरा न्यूज़।आकोला@ श्री शेख सिराजुद्दीन।
आकोला। ‘वरीष्ठजनों के मार्गदर्शन एवं युवाओं के जोश का सामंजस्य समाज को नई दिशा एवं दशा दे सकता है, यह विचार सांवलियाधाम आश्रम मुंगाना के महन्त १००८ चेतनदास महाराज ने प्राचीन हनुमान मन्दिर पर रघुवर रामायण मण्डल द्वारा आयोजित मासीक पारायण के समापन पर आयोजित अनुष्ठान एवं सेवा निवृत एवं वरीष्ठ नागरीक सम्मान समारोह में उपस्थित नागरीकों एवं युवाओं के समक्ष व्यक्त किये। महन्त ने बताया कि किसी भी कार्य को करने से पुर्व अगर वरीष्ठ जनों की राय सुमारी ली जाय तथा युवाओं के जोश से उस कार्य को उर्जा के साथ किया जाय तो हर नामुमकिन कार्य सरल हो जाता है। साथ ही कहा कि वरीष्ठजनों के अनुभव का लाभ लेकर युवा अपनी मंजील तक सुगमता से पहुंच सकते है। युवा बड़ों को मान, सम्मान देते हुए उनका आर्शीवाद लें साथ ही महन्त ने वरीष्ठजनों को भी कहा कि युवाओं को सही मार्गदर्शन कराते हुए सही दिशा बोध का ज्ञान कराते हुए अपने अनुभवों को समाजहित में समर्पण करें तो निश्चय ही सकारात्मक क्रांन्ति आयेगी और एक अच्छा समाज बनकर उभरेगा।
कार्यक्रम में आये हुए वरीष्ठजनों का मांगी लाल अहीर ने आभार व्यक्त किया। मासीक पारायण के उपलक्ष में सुन्दरकाण्ड का पाठ किया गया तत्पश्चात मासीक पारायण के समापन पर पंडित किशन लाल खण्डेलवाल द्वारा हवनशान्ति कर पुर्णाहुति के पश्चात महाआरती की गई। तत्पश्चात महन्त चेतनदास महाराज द्वारा सभी सेवा निवृत एवं वरीष्ठजनों को श्रीफल भेंट करते हुए शाल ओढाकर सभी का सम्मान किया गया। इसके पश्चात गांव में ही गायत्री माता के मन्दिर के लिए चर्चा की गई जिसमें चर्चा के दौरान करीबन एक लाख से भी ज्यादा चन्दा की राशी एकत्रित हुई, तत्पश्चात ब्रह्मभोज का भी आयोजन किया गया।

Don`t copy text!