वीरधरा न्यूज। बेगूं @ श्री महेन्द्र धाकड़।
बेगूं। बेगूं उपखंड क्षेत्र के जोगणिया माताजी के पास स्थित गोपालपुरा में एक बार फिर पैंथर दिखा।
जानकारी में बताया की प्रातः गोपालपुरा के किसान नारायण माली अपने मवेशियों को जंगल की तरफ छोड़ने गया तब अचानक सामने पैंथर को देखा ओर डर गया और उसी क्षण अपने मोबाइल के कैमरे में कैद किया तब तक पैंथर खदानों के अंदर भाग गया। घनी मत यह रही कोई हादसा नही हुआ। पैंथर जोगणिया माताजी के आसपास में स्थित उमर, धारला, गोपालपुरा, रावड़दा में आए दिन किसानों के मवेशियों का शिकार करता रहता है। ग्रामीणों ने वन विभाग को कई बार पकड़ने की सूचना दी गई, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।
गोपालपुरा के सुनिल धाकड़ ने बताया कि ये पैंथर आए दिन बीच रास्ते में बैठा रहता है,किसान अपने घर से खेत पर आते जाते रहते है, इस दौरान पैंथर को लेकर क्षेत्र में भय का माहौल बना है। एक बार फिर ग्रामीणों ने वन विभाग से पैंथर को पकड़ ने की गुहार लगाई।