Invalid slider ID or alias.

फर्जी डिग्री के मामले में मेवाड़ यूनिवर्सिटी के प्रिंसीपल गिरफ्तार।

 

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@ श्रीमती दीपिका जैन।

चित्तौड़गढ़।जिले के गंगरार के निकट स्थित मेवाड़ यूनिवर्सिटी के प्रिंसिपल को फर्जी डिग्री के मामले में एसओजी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार एसओजी की टीम ने फर्जी डिग्री के मामले में मेवाड़ यूनिवर्सिटी के प्रिंसिपल प्रोफेसर डॉ कोशल किशोर को गिरफ्तार किया है। गत दिनों जयपुर की एसओजी की टीम ने मेवाड़ यूनिवर्सिटी में दस्तावेजों खंगालने के लिए आई थी जहां उन्हें कई महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे थे तथा फर्जी डिग्री के मामले में दो भाईयों को पूर्व में गिरफ्तार किया था। लेक्चरर भर्ती परिक्षा 2022 में पास हुईं दो छात्राओं की डिग्री की जांच की तो फर्जी पाईं गईं परिक्षा के लिए पैसा देकर मेवाड़ यूनिवर्सिटी से अपनी दो बहनों के लिए फर्जी डिग्री लेना स्वीकार किया है,
जबकि मेवाड़ यूनिवर्सिटी प्रशासन ऐसी फर्जी डिग्री दिए जाने को लेकर मना करता आया है, लेकिन एसओ जी की टीम ने सोमवार को प्रिंसीपल को गिरफ्तार कर उनके दावे को झुठा साबित कर दिया है।

Don`t copy text!