जनता पूछ रही 10 साल मे क्या किया सांसद जी…. लोकसभा चुनाव से पहले ग्रामीणों ने मतदान का किया विरोध, रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाए।
वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।समीपवर्ति मानपुरा पंचायत के गांव गोपाल नगर में रविवार को बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने विरोध किया। ग्रामीणों ने बताया कि विगत 40 वर्षों से इस रोड का निर्माण नहीं किया गया था। विधानसभा चुनाव से पहले यूआईटी द्वारा रोड की स्वीकृति हो गई और खुदाई का कार्य प्रारंभ कर दिया। परंतु उसके बाद में काम बंद कर दिया गया। बड़े-बड़े खड्डा के चलते यहां पर आए दिन सड़क हादसे होते हैं। ग्रामीणों ने विरोध करते हुए आज जमकर नारेबाजी की रोड नहीं तो वोट नहीं। जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर रोड का कार्य प्रारंभ नहीं किया गया तो लोकसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार किया जाएगा।