Invalid slider ID or alias.

चित्तौडग़ढ़-नौकरी लगाने का झांसा देकर साढ़े तीन लाख से अधिक रुपये हडपने वाला एक गिरफ्तार।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@ श्रीमती दीपिका जैन।

चित्तौडगढ। आगार में रोडवेज बस चालक के पुत्र व दामाद को रेलवे विभाग में नोकरी लगाने के नाम पर झांसा देकर तीन लाख 60 हजार रुपये हड़प कर फरार हुए शाहपुरा जिले के एक आरोपी को कोतवाली चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि चित्तौडगढ आगार में रोडवेज बस चालक प्रितमराज मीणा को बामनवास तहसील गगांपुर सिटी निवासी कमलेश कुमार मीणा द्वारा अपने को बैंक आफॅ बडोदा में कर्मचारी बता उससे परिचय कर रेलवे विभाग में जान पहचान हो उसका भाई जीएम के पद पर होना बताया। आरोपी कमलेश द्वारा प्रितमराज को उसके पुत्र व दामाद को नौकरी लगाने का झासा देकर 3 लाख 60 हजार रुपये नगद लेकर फरार होने के मामले में थाना कोतवाली चित्तौडगढ में प्रकरण दर्ज कर जांच एएसआई रतन सिंह द्वारा की गई।
मामले में एएसपी परबत सिंह व डीएसपी चितौड़गढ तेज कुमार पाठक के सुपरविजन एवं थानाधिकारी कोतवाली चित्तौडगढ संजीव स्वामी पुनि के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा साईबर सैल के सहयोग से आरोपी शाहपुरा जिले के ईटुन्दा कन्जर कॉलोनी पुलिस थाना हनुमान नगर जिला शाहपुरा हाल पण्डेर कंजर कॉलोनी पुलिस थाना पण्डेर निवासी 58 वर्षीय कमल उर्फ कमलेश कुमार उर्फ हरकेश मीणा पुत्र रामसहाय मीणा को डिटेन कर गिरफ्तार किया गया। मामले के प्रार्थी प्रितमराज मीणा के साथ की गई ठगी के सम्बन्ध में अनुसंधान जारी है।

Don`t copy text!