Invalid slider ID or alias.

राष्ट्रीय विचाधारा के साथ कार्य करने वाले लोगों का समूह है शिक्षक संघ राष्ट्रीय: प्रदेशाध्यक्ष पुष्करणा

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौडग़ढ़।राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेशाध्यक्ष रमेश चंद्र पुष्करणा गुरुवार को बेगूं प्रवास पर रहे।इस दौरान बेगूं उपशाखा द्वारा नवनियुक्त शिक्षक अभिनंदन समारोह को सम्बोधित करते हुए पुष्करणा ने कहा कि हम राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय देश में परिवर्तन करने वाले लोगों में से है।हमारा संगठन राष्ट्रीय विचारधारा के साथ देश के लिए काम करने वाले लोगों का समूह है।हम पहले राष्ट्रहित में काम करने की बात करते है फिर अपनी मांगों के लिए कहते है।आज पूरे प्रदेश में राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के 159000 सदस्य है।आगामी समय में 2025 तक हमें 250000 सदस्यों का लक्ष्य हासिल करना है। सन 2025 तक राजस्थान के प्रत्येक विद्यालय में राष्ट्रीय का कार्यकर्ता और सदस्य होगा।आज हमें संगठन को आगे बढ़ाने के लिए समय देने वाले कार्यकर्ताओं की आवश्यकता है।आगामी समय में हम चैत्र प्रतिपदा को भारतीय नववर्ष मानने जा रहें हैं।यह उत्सव प्रत्येक गांव और विद्यालय तक हो इसी योजना बनाई जानी चाहिए।भारतीय कालगणना विश्व में सबसे पुरातन काल गणना है।हमें अपने स्व को पुनः प्राप्त कर आगे बढ़ना है।उपस्थित सदस्यों और शिक्षकों से कहा कि हमें अधिकारियों से वार्ता से पूर्व अपनी पूर्ण तैयारी के साथ जाना चाहिए।विभिन्न शिक्षक समस्याओं के निराकरण पर बोलते हुए एसीपी का उदाहरण के साथ कहा कि आजकल एसीपी सहित लगभग सभी कार्य ऑनलाइन संपादित किए जाते है।किसी कार्मिक के अगर एसीपी का कोई प्रकरण हो तो हमें उसकी ऑनलाइन करेंट स्टेटस जांच कर अधिकारी से बात करनी चाहिए ताकि वो कोई टालमटोल नहीं कर पाए।इस अवसर पर जेल के पीछे बालाजी मंदिर प्रांगण बेगूं मे राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा -बेगु व ब्लॉक बेगूं के समस्त शिक्षक साथियों द्वारा प्रदेशाध्यक्ष पुष्करणा का बेगू आगमन पर उपशाखा बेगूँ द्वारा स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
उक्त कार्यक्रम कोषाध्यक्ष नर्बदा शंकर पुष्करणा, जिला संगठन मंत्री रमेश चंद्र पुरोहित, राजस्थान कर्मचारी महासंघ जिला महामंत्री भंवर सिंह, संगठन के वरिष्ठ कमलेश उपाध्याय, जिला सचिव निर्मल खटाना, जिला उपाध्यक्ष हमीर सिंह, सागरमल पटवा, ब्लॉक प्रभारी राजेश डाबल एवं उप शाखा अध्यक्ष गोपाललाल धाकड़, मंत्री आशीष भट्ट , प्रवक्ता -मुकेश कुमार धाकड़,वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामपाल सालवी, सभा अध्यक्ष खुर्शीद अहमद, उपसभा अध्यक्ष रामचंद्र धाकड़, महिला मंत्री कविता सिंधी, नेहा रानी सोनी, कैलाश सुथार, भैरव दत्त वन्य जीव प्रेमी, श्याम लाल धाकड़, मनोज बोहरा, राजेश धाकड़, ओम प्रकाश गुर्जर, शुभम सोनी, शिवलाल धाकड़, सुमित लुहाडिया, जितेंद्र शुवालका, छगनलाल धाकड़, रूपेश वैष्णव ,सुरेश आमेटा, एवं ब्लॉक के विभिन्न शिक्षक शिक्षिकाओ की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

Don`t copy text!