Invalid slider ID or alias.

अखिल भारतीय जैन सोशल ग्रुप प्रताप ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया।

 

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@ श्रीमती दीपिका जैन।

चित्तौडग़ढ़।संस्था की अध्यक्ष रेखा गिलुंडिया ने बताया कि हर महिला अपने अनुभव प्रेरणा और योगदान से विशेष होती है ग्रहणी होना भी अपने आप में बहुत ही महत्वपूर्ण और सम्माननीय बात है, क्योंकि एक ग्रहणी का भी समाज के संघर्ष समर्थन और समृद्धि में महत्वपूर्ण योगदान होता है इसी बात को ध्यान में रखते हुए संस्था द्वारा सभी महिलाओं का सम्मान किया गया।
संस्था की वरिष्ठ अध्यक्ष वनिता लोढा ने बताया कि इस अवसर पर दो नई योजनाओं का शुभारंभ किया गया। पहली देह दान योजना जिसकी संयोजीका चेयरपर्सन आशा पोखरना है और इस योजना का शुभारम्भ किया दूसरी योजना बेटी आशीर्वाद योजना इसकी संयोजिका सचिव अनीता भड़कतिया है और इस योजना की शुरुआत जरूरतमंद परिवार की बेटी की शादी में 41000 भेंट करके की गई।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम में संस्था की अनिता बाबेल, मोनिका बोहरा,लीना कुदाल, तुषिता सांखला, सुमन चीपड़, रुचिका जैन, स्नेहा जैन, सुरेखा मेहता,हेमा तलेसरा, प्रियंका ढीलीवाल, दिव्या भड़कतिया, रितु पोखरना दिशा जैन आदि सदस्यों की उपस्थिति रही।

Don`t copy text!