वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौडग़ढ़।युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केन्द्र चित्तौडगढ द्वारा जिला युवा अधिकारी संतोष चौहान के नेतृत्व में जिला स्तरीय पडौस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन आरएनटी काॅलेज, कपासन में किया गया। जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कपासन नगर पालिका अध्यक्षा मंजू देवी सोनी ने युवा विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए भारतीय संविधान का हवाला देकर वर्तमान में राष्ट्र की एकता व अखण्डता बनाए रखने एवं एकजुट रहने की अपील की। युवा राष्ट्र की धरोहर है, युवाओं को संकल्प लेना चाहिए कि परिवार एवं समाज से उपर उठकर देषहित के जज्बे के साथ कार्य करना चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने सभी को अनिवार्य मतदान करने की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय प्रबन्ध निदेषक डाॅ. वसीम खान ने नव भारत, नव परिवर्तन पर प्रकाष डालते हुए कोविड के बाद के भारत एवं विजन इंडिया 2047 पर विस्तार से चर्चा की।
कार्यक्रम प्रभारी उपाचार्य डाॅ. ओ पी सुखवाल ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन एवं अतिथि सम्मान से हुआ। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. एसएनए जाफरी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की उपादेयता पर प्रकाष डाला।
जिला स्तरीय पडौस युवा संसद नेहरू युवा केन्द्र चित्तौडगढ की जिला युवा अधिकारी संतोष चैहान ने बताया कि कार्यक्रम 4 सत्रों में सम्पन्न हुआ। प्रथम सत्र में नेहरू युवा केन्द्र से लेखाकार कुलदीप प्रजापत ने माई भारत पोर्टल पर रजिस्ट्रेषन एवं ब्रीफिंग की जानकारी पीपीटी के द्वारा विद्यार्थियों से साझा की। द्वितीय एवं तृतीय सत्र में आमंत्रित वक्ताओं मुख्य ब्लाॅक षिक्षाधिकारी, कपासन डाॅ. रामसिंह चुण्डावत एवं पूर्व जिला षिक्षा अधिकारी राजसमन्द एवं अकादमिक निदेषक षिवनारायण शर्मा ने नारी शक्ति, गरीब कल्याण योजनाएं आदि विषयों पर प्रकाष डाला। चतुर्थ सत्र में काॅलेज के विद्यार्थियों द्वारा माॅक पार्लियामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें वर्तमान में भारत के विभिन्न मुद्दों पर प्रष्नकाल का आयोजन किया गया। तत्पष्चात ओपन सेषन हुआ जिसमें जनता के प्रश्न एवं अतिथियों द्वारा जवाब दिए गये।
कार्यक्रम की विषिष्ट अतिथि संस्था सचिव नीमा खान ने अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर कपासन नगर पालिका अध्यक्षा मंजू देवी सोनी, समाजसेवी संगीता सौमानी, विवेकानन्द काॅलेज डबोक प्राचार्या डाॅ. मधु कुमावत का शाॅल, माला, श्रीफल, स्मृति चिन्ह देकर स्वागत करते हुए बताया कि नई षिक्षा नीति में युवाओं का योगदान व बदलते शैक्षिक परिदृष्य पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि अब षिक्षा में भारतीयकरण व प्रौद्योगिकी का समिश्रण आ रहा है। अब षिक्षा में हो रहा आमूल चूल परिवर्तन विद्यार्थियों को स्वावलम्बी बनाएगा।
मुख्य वक्ता पूर्व जिला षिक्षा अधिकारी एवं अकादमिक निदेषक षिवनारायण शर्मा ने नारी शक्ति की महिमाओं का गुणगान करते हुए अनादिकाल से वर्तमान तक नारी की भूमिकाओं पर संविधान में हुए परिवर्तनों पर प्रकाष डाला। दूसरे वक्ता मुख्य ब्लाॅक षिक्षाधिकारी, कपासन डाॅ. रामसिंह चुण्डावत ने लोकतंत्र के निर्माण में युवाओं की भागीदारी एवं नैतिकता को लेकर युवाओं को जागरूक रहने एवं लोकतंत्र के निर्माण में सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान किया। कार्यक्रम के समापन पर संवाद कार्यक्रम हुआ जिसमें विद्यार्थियों ने वक्ताओं से अपनी जिज्ञासाओं को शान्त किया।
कार्यक्रम का संचालन दिनेश कुमार लौहार, नैनिका सेन एवं सेजल धाकड ने किया।
इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र से कुलदीप प्रजापत, विकास भील, भरत बारेठ, श्वेता सामर, गायत्री शर्मा, नानूराम जाट, रोमष्वरलाल जाट, अनिल नाथ, सीओ स्कॉट एंड गाइड चंद्रशंकर श्रीवास्तव, बीएड प्राचार्य डाॅ. अनिल गोठवाल, स्टाॅफगण एवं विद्यार्थी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।