वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। ग्राम पुरोहितों का सांवता में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में माँ सरस्वती के मंदिर का निर्माण एवं प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित किया गया है। मंदिर का निर्माण भामाशाह सुषमा पुरोहित के द्वारा करवाया गया है। सुषमा पुरोहित पेशे से राजकीय शिक्षक हैं एवं पूर्व में इनके द्वारा अन्य विद्यालयों में इस प्रकार के मंदिर का निर्माण करवाया गया है। बुधवार 6 मार्च को मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें भूमि विकास बैंक अध्यक्ष बद्रीलाल जाट मुख्य अतिथि एवं अध्यक्षता संस्था प्रधान सुभाष चन्द्र के साथ ही रमेश पुरोहित, रतन लाल, देवीलाल, रतन लाल अहीर, राजू लाल अहीर, भगवान लाल, शंकर लाल, सोनू अहीर, विद्यालय परिवार से जवान सिंह, प्रतीक कुमार, कमलेश दांगड़ा, लोकेश कुमार, सावित्री सिंह, पदमावती, सुशीला मीणा, पपीता मीणा, शहनाज बानू, ज्योति मीणा, शिवराज एवं शिक्षा विभाग से देवकी नन्दन वैष्णव, पंकज दशोरा, राजकुमार सुखवाल उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के पश्चात् अतिथियों का स्वागत एवं विद्यालय के बालकों के लिये भोजन प्रसाद का आयोजन किया गया।