वीरधरा न्युज। नागौर@ श्री प्रदीप कुमार डागा।
नागौर।जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने बुधवार को पंचायत समिति मूण्डवा की ग्राम पंचायत ईनाणा में विभिन्न विकास कार्यों,श्री अन्नपूर्णा रसोई एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण
जिला कलक्टर पुरोहित ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ईनाणा का निरीक्षण किया जहां उन्होंने ओपीडी, आईपीडी, दवाइयों की उपलब्धता, जांचें, साफ-सफाई, चिकित्सकीय स्टाफ और अन्य कर्मचारियों की उपस्थिति सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली और वार्ड का निरीक्षण किया।उन्होंने मौसमी बीमारियों की संभावनाओं के मद्देनजर अधिक सतर्कता के निर्देश दिए।
श्री अन्नपूर्णा रसोई केंद्र भी पहुंचे
राजस्थान सरकार की योजनाओं की प्रभावी एवं गुणवत्तापूर्ण क्रियान्विति सुनिश्चित करने के लिए जिला कलक्टर पुरोहित ग्राम में संचालित श्रीअन्नपूर्णा रसोइ केंद्र पहुंचे। श्रीअन्नपूर्णा रसोई का जायजा लेते हुए उन्होंने रसोई में भोजन की गुणवत्ता, सफाई व्यवस्था, बैठने की व्यवस्था एवं पेयजल सहित अन्य इंतजामों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने लाभार्थियों से संवाद कर भोजन सहित अन्य व्यवस्थाओं का फीडबैक भी लिया। और संचालक को थाली में श्री अन्न सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
मॉडल तालाब का किया अवलोकन
जिला कलक्टर पुरोहित ने मॉडल तालाब निर्माण कार्य के अन्तर्गत निर्मित नयी नाड़ी का निरीक्षण करते हुए वित्त वर्ष 2021-22 में निर्मित तालाब में पीने के पानी के उपयोग के बारे में आमजन से जानकारी ली।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अपूर्ण आवास पहुंचे
पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत लाभार्थी हेमाराम के निर्माणाधीन आवास का निरीक्षण किया और जल्द आवास पूर्ण करने के निर्देशित करते हुए जिम्मेदारी तय करने के सम्बन्धित को निर्देश दिए।
ये रहे उपस्थित
सरपंच रुपाराम रोज, जिला परिषद के अधिशाषी अभियंता रामलाल सुथार, मूण्डवा विकास अधिकारी अमित कुमार, जिला परियोजना समन्वयक सहदेव राम, प्रगति प्रसार अधिकारी हनुमान चोयल, ग्राम विकास अधिकारी जीताराम चोयल उपस्थित रहे।