वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौडगढ़। शांति एवं अहिंसा विभाग के निर्देशानुसार जिला शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ द्वारा एक दिवसीय जिलास्तरीय अहिंसा एवं कौमी एकता सम्मेलन का आयोजन 6 मार्च बुधवार को चित्तौड़गढ़ के जिला पशु चिकित्सालय स्थित गौपालनविभाग के सभागार में आयोजित किया जा रहा है।
जिला शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के जिला सहसंयोजक महेश धूत के अनुसार जिला कलेक्टर एवं जिला शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के पदेन अध्यक्ष आलोक रंजन के निर्देशन में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं नोडल अधिकारी राकेश पुरोहित के मार्गदर्शन में मुख्यमन्त्री की 100 दिवसीय कार्य योजना अन्तर्गत आयोजित अहिंसा एवं कौमी एकता सम्मेलन में गांधीवादी विचारक एवं विभिन्न धर्मों से जुड़े विचारकों द्वारा तीन सत्रों में व्याख्यान दिये जायेंगे।
उद्घाटन सत्र का प्रारम्भ 6 मार्च बुधवार को सुबह 10बजे होगा।