Invalid slider ID or alias.

महिला दिवस सप्ताह पर कार्यशाला का आयोजन बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा।

 

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। महिला अधिकारिता कार्यालय परिसर में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह 2024 के तहत जिले के जीएनएम ट्रेनिंग सेन्टर हॉल में बेटी बचाओं बेटी पढाओं एवं इन्दिरा महिला शक्ति केन्द्र के अन्तर्गत मुद्दो एवं सखी वन स्टॉप सेन्टर, महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र इत्यादि विषयों पर चर्चा के संबंध में देवेन्द्र कंवर भाटी प्रधान पंचायत समिति चित्तौडगढ के मुख्य आतिथ्य में कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण से संबंधित विभागीय योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए कार्यशाला में उपस्थित अतिथियो द्वारा महिला का समाज में पद एवं सम्मान बढे इसके लिए महिलाओं को उनके अधिकारो के लिए जागरूक किया गया। कार्यक्रम में महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र से काउंसलर सुमित्रा साहु एवं सखी वन स्टॉप सेन्टर से केन्द्र प्रबंधक नीतु जोशी द्वारा विस्तृत कार्यप्रणाली पर चर्चा की गयी। कार्यक्रम में देवेन्द्र कंवर भाटी प्रधान पंचायत समिति चित्तौडगढ द्वारा महिलाओं को शक्ति का प्रतीक बताते हुए कहां कि महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ कर कार्य कर रही है एवं महिलाओं को समाज में उचित सम्मान मिले इस पर बल दिया।
कार्यक्रम में रूचि भुकल उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग, राकेश कुमार तंवर सहायक निदेशक महिला अधिकारिता विभाग, संतोष चौहान नेहरू युवा केन्द्र, रामेश्वर प्रयास संस्था, गायत्री मोड कट्स संस्था,, सीमा एवं भावना नर्सिंग कॉलेज, चैताली जैन पर्यवेक्षक महिला अधिकारिता, समता भटनागर जेण्डर स्पेशलिस्ट, इन्दिरा महिला शक्ति केन्द्र से केन्द्र प्रबंधक रूचिका त्रिपाठी, काउंसलर संगीता सुथार, लक्ष्मी पालीवाल, रंजना डाड, मनिता सांखला, नारायण कुमावत उपस्थित रहे।

Don`t copy text!