चित्तौडग़ढ़-दो अलग अलग कार्यवाही में 7 किलो 530 ग्राम अवैध अफीम के साथ तीन गिरफतार व दो मोटर साईकिल जप्त।
वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। जिले की पारसोली थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए दो अलग अलग कार्यवाही में 7 किलो 530 ग्राम अवैध अफीम जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफतार किया हैं। वहीं दो मोटर साईकिल को भी जब्त किया हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अफीम की फसल तैयार होने के साथ ही अवैध मादक पदार्थों की तस्करी बढ़ने की सम्भावना के कारण जिले में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम को लेकर उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने के संबंध में दिए गए निर्देशों के अनुसरण में एएसपी रावतभाटा अशोक बुटोलिया एवं डीएसपी बेगूं बद्रीलाल राव के निर्देशन में एसएचओ प्रेमसिंह एसआई के नेतृत्व में कानि प्रितम, मनोज कुमार, जितेन्द्र, मस्तराम, बाबूलाल व भोमाराम द्वारा नाकाबंदी के दौरान अफीम की धरपकड़ की कार्यवाही की गई।
पहली कार्यवाही में नाकाबंदी के दौरान एक मोटर साईकिल पर सवार दो व्यक्ति पुलिस जाप्ता को देख मोटर साईकिल वापस मोडकर भागने लगे जिनको एसएचओ मय जाप्ता द्वारा पकडा और पुलिस को देख भागने के कारण दोनों आरोपियों रघुनाथपुरा थाना पारसोली निवासी सांवरलाल पुत्र प्रभुलाल गुर्जर व सहाडा थाना पारसोली निवासी गोपाल लाल गुर्जर पुत्र हिरालाल गुर्जर की तलाशी में दोनो के संयुक्त कब्जे से 1 किलोग्राम अफीम बरामद हुई जिसको जप्त कर दोनो को गिरफतार किया गया।
दूसरी कार्यवाही में थाना क्षेत्र में मध्य रात्री में भैरुघाटी तिराहे पर टीम द्वारा की गई नाकाबंदी के दौरान डेकडीखेडा की तरफ से एक व्यक्ति मोटर साईकिल पर आया, जिसको पुलिस जाप्ता द्वारा पकडा व संदिग्ध होने पर तलाशी ली गई तो मोटर साईकिल की डिग्गी से 3 प्लास्टिक की थैलियों में कुल 6 किलो 530 ग्राम अफीम बरामद हुई। जिसको जप्त कर मोटर साईकिल चालक नीलिया का माल थाना पारसोली निवासी कालु पुत्र बालु धाकड को गिरफतार किया गया।
दोनों मामलों में अवैध अफीम व मोटर साईकल को जब्त कर थाना पारसोली पर एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।