वीरधरा न्यूज़। भदेसर@ श्री शैलेन्द्र जैन।
चित्तौड़गढ़।चित्तौड़गढ़ में निंबाहेड़ा शंभूपुरा रोड पर स्थित बीजेपी कार्यालय ओछड़ी चित्तौड़गढ़ में आदर्श क्रेडिट पीड़ित निवेशक ने पहुंच कर भुगतान के मांग रख कर ज्ञापन दिया जिसमें पीड़ित निवेशको में सुनील कुमार टॉक विष्णु लाल मेनारिया भगवती लाल तेली दीपक अग्रवाल सूरज सिंह प्रमोद कुमार मूंदड़ा लेहरु लाल किशन लाल सालवी विष्णु शर्मा ख्याली लाल शर्मा अनिल कुमार खटोड़ कालू सिंह सत्यनारायण समदानी ने बताया की आदर्श क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी में आम आदमी ने अपने उज्जवल भविष्य को देखते हुए इस सोसाइटी में पैसा जमा करवाया लेकिन आज भुगतान का समय आया तो सरकार द्वारा इस सोसाइटी पर पाबंदी लगाकर बंद कर दिया गया आम आदमी का पैसा डूब गया गरीब आदमी दुखी और परेशान है लेकिन आज उनकी सुनने वाला कोई नहीं है चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के में सहकारिता मंत्री गौतम दक को पीड़ित निवेशको ने ज्ञापन दिया और यह बताया कि इस सोसाइटी में आम आदमी का पैसा लगा हुआ है जैसे चाय की थड़ी वाले मजदूर वर्ग किसान वर्ग आटा चक्की वाले रिक्शा वाले दैनिक किराने व्यापारी कपड़े के व्यापारी सरकारी कर्मचारी रिटायर्ड कर्मचारी प्राइवेट कर्मचारी अध्यापक राज्य एवं केंद्र सरकार के कर्मचारियों जैसे आम आदमी का पैसा आदर्श क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी में लगा हुआ है आज आम जनता पहले कोरोना की मार से परेशान था और बाद में उनके खून पसीने की कमाई आदर्श क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी में डूब रही है राज्य एवं केंद्र सरकार से इन पीड़ित निवेशको को कहीं राहत नहीं है निवेशक आज दर-दर भटक रहे हैं लगभग 5 साल हो गया है अभी इनका पैसा कैसे मिलेगा सरकार की पाबंदी कंपनियों पर कब हटेगी आम जनता को कब राहत मिलेगी इस पर सहकारिता मंत्री ने बताया कि मै शीघ्र माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से बात करके आपकी इस समस्या पर कार्रवाई करूंगा और आपको भुगतान दिलाने का पूरा प्रयास करूंगा इस पर पीड़ित निवेशकों ने प्रसन्नता जताई और चित्तौड़गढ़ के बड़ी सादड़ी क्षेत्र के मंत्री महोदय सहकारिता मंत्री गौतम जी दक को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया निवेशको ने मंत्री दक का हार्दिक आभार जताया।