Invalid slider ID or alias.

भूपालसागर-फलासिया गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में हर्षोल्लास के साथ वार्षिकोत्सव मनाया।

 

वीरधरा न्यूज़। जाशमा@ श्री अशोक शर्मा।

भूपालसागर।उपखण्ड क्षेत्र के फलासिया गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वार्षिकोत्सव बड़े धूम धाम के साथ मनाया गया । कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश मेनारिया, अति विशिष्ठ अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष अशोक चपलोत, विधायक प्रतिनिधि भेरूलाल गाडरी, समाजसेवी शंकर लाल बैरवा एवं मुकेश कुमार वैष्णव, उप प्राचार्य बंशीलाल लौहार, अध्यापक एवं समाजसेवी गोविन्द सिंह राठौड़ रहे । वही कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्रधान दुर्गा रेगर ने की। कार्यक्रम की शुरुआत से पहले मुख्य अतिथियों द्वारा मां शारदे की पूजा अर्चना की गई। उसके पश्चात मुख्य अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओमप्रकाश मेनारिया ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा में वो ताकत है कि वो सारी दुनिया को आपके सामने झुका सकती है, इसलिए हमें शिक्षा ग्रहण करते समय एकाग्रचित रहकर उसको ग्रहण करना चाहिए । विद्यालय के बालक बालिकाओ से आग्रह किया कि हमारी शिक्षा में दसवीं कक्षा को पढ़ाई बहुत महत्वपूर्ण होती है, इसको पास करने के बाद हमे निर्णय लेना होता है आगे हमे किस संकाय में उच्च शिक्षा प्राप्त करनी है । इसके लिए सभी बालक बालिकाओ से मैं अपील करता हूँ कि बहुत सोच समझ कर अपनी शैक्षणिक क्षमता के अनुसार अपने गुरुजनो और माता पिता के अनुभवों और मार्गदर्शन में संकाय का चुनाव करे । उसके उपरांत अपना शत प्रतिशत देते हुए उच्च शिक्षा प्राप्त करे और भारत के भाग्य निर्माता बने । साथ ही विद्यालय में कार्यरत समस्त शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करते रहे आपके विद्यालय में किसी भी तरह की मदद के लिए सरकार खड़ी हुई है । कार्यक्रम में विद्यालय के बालक बालिकाओ द्वारा कई सांस्कृतिक प्रसूतिया दी गयी, जिनमे सिद्धि और पार्टी द्वारा उठा के बस्ता, वसन्त एवं पार्टी द्वारा मेहंदी रची मारा हाथा में, ऋषभ और रुनझुन द्वारा सौगंध मुझे इस मिट्टी की, रवीना एवं पार्टी द्वारा पगा में मोजड़ी लाल पगड़ी, सिद्धि द्वारा देश मेरा रंगीला, साथ ही बालक बालिकाओ द्वारा “जैसी करनी वैसी भरनी” नाटक का सुंदर मंचन किया गया। भामाशाहों द्वारा उत्साह स्वरूप बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम पर नगद पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम के तहत भामाशाह, समाजसेवी, पूर्व छात्र, विद्यालय के सर्वश्रेष्ठ छात्रों को कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने, अनुशासन के क्षेत्र में तथा शैक्षिक गतिविधियों में विद्यालय में सहयोग प्रदान हेतु करने हेतु तथा विद्यालय में श्रेष्ठ शिक्षण कार्य करवाने वाले तथा बोर्ड परीक्षा परिणाम में शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम देने वाले अध्यापकों को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया l इसी दौरान समाजसेवी भामाशाह सुरेश कुमार खारोल के द्वारा विद्यालय में वाटर कूलर तथा वरिष्ठ अध्यापक राकेश कुमार जोशी के द्वारा विद्यालय में स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने हेतु एक आर ओ भेंट किया गया।
विद्यालय परिवार के व्याख्याता राजेश गोठवाल, शारीरिक शिक्षक घनश्याम सिंह चौहान, अध्यापक तिलक राज एवं प्रकाश खोवाल, वरिष्ठ अध्यापक नारायण सालवी द्वारा समस्त भामाशाह एवं अतिथियों का सम्मान किया गया तथा मंच संचालक पंचायत सहायक शिक्षक संपत लौहार ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए सभी को साधुवाद दिया।

Don`t copy text!