नागौर-जिला कलेक्टर ने निर्माणाधीन नर्सिंग कॉलेज व मेडिकल भवन का किया निरीक्षण, निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने के दिए निर्देश।
वीरधरा न्युज।नागौर@ श्री प्रदीप कुमार डागा।
नागौर।जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने शनिवार को जेएलएन परिसर में निर्माणाधीन 189 बैड के मेडिकल भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यकारी एजेंसी आरएसआरडीसी द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्य की प्रगति जानी तथा मेडिकल भवन के निर्माण में गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कार्यकारी एजेंसी के इंजीनियर से भवन का संपूर्ण फीडबैक लेकर मैटेरियल क्वालिटी कंट्रोल रेट टेस्ट का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने मौके पर उपस्थित रहकर कर्मचारियों से क्वालिटी कंट्रोल टेस्ट करवाया तथा निश्चित समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य में काम में लिए जा रहे मैटेरियल की गुणवत्ता की जांच की तथा भवन निर्माण मैप का अवलोकन किया। जिसमें उन्होंने मरीजों के लिए काम आने वाली लिफ्ट, स्टोर रूम, चिकित्सा रूम आदि का बारीकी से अवलोकन किया।
इसके बाद जिला कलेक्टर यादव नर्सिंग कॉलेज पहुंचे जहां उन्होंने निर्माण कार्य में काम ली जा रही सामग्री की गुणवत्ता की जांच की तथा कार्मिकों को तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान मौके पर कार्यकारी एजेंसी के इंजीनियर व कर्मचारियों से प्रत्येक कार्य की बारीकी से प्रगति रिपोर्ट ली तथा निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरतने के निर्देश दिए। इसके बाद जिला कलेक्टर निर्माणाधीन पांच मंजिला मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां उन्होंने कार्यकारी एजेंसी के इंजीनियर व कर्मचारियों को बुलाकर प्रत्येक काम का बारीकी से अवलोकन किया। इस दौरान सार्वजनिक निर्माण विभाग के एक्सईन व इंजीनियर भी मौजूद रहे। जिन्होंने कार्यकारी एजेंसी के कर्मचारियों से निर्माण कार्य में पूर्ण सावधानी बरतने तथा प्रत्येक कार्य को गुणवत्तापूर्ण संपन्न करवाने की बात कही। जिस पर जिला कलेक्टर ने कहा कि यदि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरती जाती है, तो संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों को बख्शा नहीं जाएगा। इस दौरान प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. महेश पंवार ने बताया कि जिला मुख्यालय के मेडिकल कॉलेज को एमबीबीएस की 100 सीट मिली है इसके लिए राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय ने संबद्धता जारी की है। उन्होंने बताया कि सवा 325 करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य पूर्ण किया जाएगा। कॉलेज में एकेडमिक भवन सहित छात्रावास, डिजिटल लाइब्रेरी व अन्य भवनों का काम चल रहा है।
उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय पर शीघ्र ही मेडिकल कॉलेज शुरू होने के बाद जेएलएन अस्पताल में चिकित्सा व्यवस्था में सुधार होगा, जिसके चलते मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी।