Invalid slider ID or alias.

चित्तौरगढ़-राष्ट्रीय पर्व देखने से रोका तो अभिभावकों ने जताया रोष, कार्यवाही की मांग की।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।


चित्तौरगढ़।जहा देशभर में गणतंत्र दिवस धूमधाम ओर हर्षोल्लास से मनाया जा रहा वही चित्तौड़गढ़ मुख्यालय के निकटवर्ती एक विद्यालय ऐसा भी जहाँ अभिभावकों को ही यह राष्ट्रीय पर्व देखने से रोक दिया गया जिससे अभिभावकों को गुस्सा फूट पड़ा।
चित्तौड़गढ़ के चन्देरिया स्थित बिरला शिक्षा केंद्र में गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने गए छात्र छात्राओं के अभिभावकों को प्रवेश करने से रोका गया। राष्ट्रीय पर्व को देखने से वंचित किए गए अभिभावकों ने विरोध जताया तो सिक्योरिटी को बुलाया गया। इस तरह के दुर्व्यवहार से आहत हुए अभिभावक ने सिक्योरिटी इंचार्ज को स्कूल प्रशासन के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया और स्कूल प्रिंसिपल के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए सख्त कार्यवाही करने की मांग रखी।
अब अभिभावक शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन से भी स्कूल के ऐसे रवैये पर कार्यवाही की मांग कर रहे है।

Don`t copy text!