वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला पुस्तकालय चित्तौड़गढ़ में प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण किया गया। जिसमें लगभग 95 पाठकों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता देवी सिंह राव ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी भारती वैष्णव,
बंशी लाल जागेटिया, राधेश्याम, साध्वी अंजलि जोनवाल ने भाग लिया।
पुस्तकालय प्रभारी सुधा कुमारी के अलावा यशोदा सुथार, दीपिका भांबी, पन्नालाल, कृष्णा भी उपस्थित थे कार्यक्रम में पाठकों ने बढ़ चढ़कर प्रस्तुतियां दी। साध्वी अजंली ने कहा कोई भी कार्य असंभव नहीं है, आवश्यकता है दृढ़ संकल्प के साथ पुरुषार्थ में जुट जाने की। कार्यक्रम कि अध्यक्षता कर रहे देवी सिंह राव ने सभी को बताया कि ऋषभदेव जी के पुत्र भरत के नाम से “भारत” देश का नाम पड़ा।
कार्यक्रम में डा भीम राव अंबेडकर, सुभाष चन्द्र बोस, शहीद भगत सिंह, चंद्र शेखर आजाद गुरु गोविंद सिंह आदि सभी देश प्रेमियों को याद किया गया। पुस्तकालय को झंडो, फूलों एवं रंगोली से सजाया गया। भारत माता की जय व भगवान श्री राम के जयकारों के साथ उदघोष किया गया। कार्यक्रम में सभी का उमंग उत्साह भरे जोशीले नारे देखते ही बनते थे। अंत में पुस्तकालय विकास समिति के पाठक सदस्य गौरव आमेरिया द्वारा सभी का धन्यवाद व आभार ज्ञापित किया गया।