Invalid slider ID or alias.

नागौर-सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक का हुआ आयोजन।

वीरधरा न्युज। नागौर @श्री प्रदीप कुमार डागा।


नागौर।युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय,भारत सरकार के स्वायत शासी संगठन नेहरू युवा केंद्र नागौर के तत्वाधान व यातायात पुलिस के सहयोग से आज गांधी चौक, नागौर में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया जिसमें रविंद्र कुमार बोथरा डीवाईएसपी, यातायात, नागौर भी उपस्थित थे।
रविंद्र कुमार बोथरा ने बताया कि इस साल की राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह की थीम, “सड़क सुरक्षा नायक बनें” है। यानी सड़क सुरक्षा बढ़ाने और दुर्घटना के बाद लोगों की सहायता करने पर जोर दिया जाएगा । इसी क्रम में आज 25 युवाओ की 5 टीमों ने मानसर चौराहा, कलेक्ट्रेट चौराहा, गांधी चौक चौराहा, विजय वल्लभ चौराहा एवं पुराने हॉस्पिटल चौराहा पर आज नागरिकों को जागरूक किया।स्वयंसेवकों ने सड़क दुर्घटनाओं से बचाव हेतु जागरूक किया। जागरूकता अभियान में 18 वर्ष पूर्व बिना लाइसेंस के वाहन न चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, घायलों की सदैव मदद करने, इमरजेंसी वाहनों को रास्ता देने, यातायात सिंग्नल तथा संकेत का पालन करने, वाहनों क पीछे हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट अनिवार्य रूप से लगवाने के साथ -साथ सदैव यातायात नियमों का पालन करने के लिए जन जागरूक किया।इसके पश्चात 25 प्रशिक्षित युवाओं की टीम ने नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जिसमें उन्होंने रोचक तरीके से नाटकीय अंदाज में यातायात चिन्ह, यातायात के समय की जाने वाली गलतियां और अन्य यातायात के नियमों के बारे में जानकारी दी जैसे दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करना, चौपहियां वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करना, वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग न करना गलत दिशा में गाड़ी ना चलाना, ज़ेबरा क्रॉसिंग व ट्रैफिक लाइट्स इत्यादि को ध्यान में रखते हुए वाहन चलाना शामिल है। नुक्कड़ नाटक में 25 युवा उपस्थित थे।कार्यक्रम में जितेंद्र कुमार उ.नि., प्रभारी यातायात, नागौर चंद्रशेखर हेड कानि. 738 यातायात नागौर, नरेंद्र मीणा कानि. यातायात नागौर ,राम नारायण .कानि यातायात नागौर एवं दिनेश कानि. यातायात शाखा, नागौर का भी सहयोग रहा।

Don`t copy text!