वीरधरा न्युज।नागौर@ श्री प्रदीप कुमार डागा।
नागौर।अयोध्या के साथ पूरे देश में रामधुन गूंज रही है नव्य, दिव्य, और भव्य अयोध्या में भगवान राम के आगमन को साक्षी मानकर नागौर के राम भक्तों ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के पर्व पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किये तो कई जगह पर राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे शहर में राम के नारे गूंज रहे थे तो कई जगह पर पुरुष एवं महिलाओं की टोलिया भगवा झंडा लेकर राम की महिमा के साथ में शहर को राममय धुन में रंगते हुए नजर आए।
नागौर राम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर नागौर जिला और नागौर शहर में जगह-जगह पर मंदिरो में धार्मिक कार्यक्रमओ का आयोजन किया गया। समाजसेवी संस्थाओं एवं विभिन्न संगठनों द्वारा। मंदिरों में राम धुन प्राण प्रतिष्ठा एवं दीपक जलाकर फूल मालाओं से मंदिर की सजावट करके मंदिरों को और आकर्षक बनाया गया है।
अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शहर के लोग भी अछूते नहीं रहे यहां के नागरिकों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया व राम का स्वागत बड़े धूमधाम से किया गया।
सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन नागौर के बख्त सागर के जलेश्वर महादेव मंदिर पर 11000 दीपको से मंदिर के प्रांगण में अयोध्या में बने राम मंदिर की आकृति को बनाया गया। दीपावली पर्व की तरह मंदिर को सजाया गया लोगों का आकर्षण का केंद्र रहा तो वहीं दूसरी ओर पटाखे छोड़कर लोगों ने खुशियां मनाई। नागौर शहर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में सभी मंदिरों को सतरंगी रोशनी से सजाया गया तथा अल सुबह रामायण पाठ का आयोजन किया गया इस अवसर पर श्री राम प्राण प्रतिष्ठा की झलक को बड़ी एल ई डी स्क्रीन के माध्यम से अयोध्या में चल रही प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को श्री राम के भक्तों के द्वारा शहर व गाम्रीण वासियो को दिखाया गया। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर सोमवार को नागौर शहर वासियों ने मंदिरों व घरों को दीपावली जैसा तैयोहार मनाया गया।
शहर में फटाको की दुकानो व मिठाई की दुकानों पर भारी भीड़ देखी गई ।सभी लोग इसी होड़ में लग रहे थे कि हम सब को पटाखे छोड़कर वह मिठाई खिला कर एक दूसरे का मुंह मीठा करवा कर राम मंदिर की खुशी के शरीख होना चाहिए। इस राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में सम्मिलित अपने नाम को जुड़वाने के लिए मिठाई की दुकान वालों ने भी कहीं जगह मिठाई की दुकानों पर एक के साथ एक मिठाई का पैकेट भी फ्री देना शुरू कर दिया।
शहर में पूरे दिन हर रास्ते में राम के भजन व कीर्तन तो कहीं मंदिरों में भी राम धुन के साथ में लोगों ने राम नाम का लुफ्त उठाया।
पूरे दिन कार्यक्रमों में पुलिस प्रशासन अपनी सतर्कता बरतते हुए जगह-जगह पर निगरानी रख रहा था ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना इस मोके पर ना हो।